हरियाणा स्टीलर्स को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में बुधवार को अपने घर में पुणेरी पल्टन के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए मैच में पुणे ने हरियाणा को एकतरफा मुकाबले में 38-22 से मात दी। पहले हाफ में मेजबान टीम ने पूरी तरह से पुणे के सामने घुटने टेक दिए थे, हालांकि दूसरे हाफ में उसने वापसी की कोशिश की, लेकिन पुणे ने उसे हमेशा रोके ही रखा। इस हाफ में मेजबान टीम ने पहले हाफ से ज्यादा अंक लिए, लेकिन वह जीत के लिए काफी साबित नहीं हो सके।

पुणे की जीत के हीरो दीपक हुड्डा और संदीप नरवाल रहे। दोनों ने क्रमश: 13 और आठ अंक लिए। हरियाणा के लिए दीपक कुमार ने 11 अंक लिए। पहले हाफ में मोनू ने सफल रेड मारते हुए पुणे का खाता खोला, लेकिन दीपक कुमार ने तुरंत स्कोर बराबर कर दिया। यहां से पुणे ने लगातार अंक लिए और हरियाणा पीछे होती चली गई। 10वें मिनट तक पुणे ने 12-1 की बढ़त ले ली थी।

मेजबान टीम ने बाकी के बचे 10 मिनटों में कुछ अंक तो लिए, लेकिन अंकों के अंतर को कम करने के लिए वह काफी नहीं रहे। पहले हाफ की समाप्ति तक पुणे 18-6 से आगे थी।

दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने पुणे की तुलना में तेजी से अंक जुटाए। उसने स्कोर एक समय 17-26 कर दिया था, लेकिन पहले हाफ में अंक न ले पाने की गलती का उसे खामियाजा भुगतना पड़ा और अंत में उसे हार ही मिली।

यहां पढ़ें Haryana Steelers vs Puneri Paltan, Pro Kabaddi League 2017 :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”361″]

पुणे ने 16 अंक से मैच जीता।

-संदीप नरवाल ने दीपक को डैश आउट किया। हरियाणा 20, पुणे 34

-वजीर सिंह रेड में अंक लाए। हरियाणा 20, पुणे 32

दीपक दहिया टैकल। हरियाणा स्टीलर्स मैच में दूसरी बार ऑलआउट। हरियाणा 19, पुणे 31

-संदीप नरवा ने वजीर को टच आउट किया। हरियाणा 18, पुणे 28

-दीपक हुड्डा ने मोहित छिल्लर को आउट किया। हरियाणा 17, पुणे 27

-दीपक दहिया शानदार प्रदर्शन करते हुए। पुणे 26, हरियाणा 17

-संदीप नरवाल ने रेड में अंक लिया। हरियाणा मैच में 10 अंक से पिछड़ता हुआ।

-दीपक दहिया ने मैच का पांचवां प्वाइंट लिया। गिरीश आउट। पुणे 21, हरियाणा 13

-डू ऑर डाई रेड में दीपक दहिया ने 2 अंक लिए। पुणे 20, हरियाणा 12

-हरियाणा का चौथा सुपर टैकल। हरियाणा 10, पुणे 20

-संदीप नरवाल ने रेड में कोई भी अंक नहीं लिया।

-हरियाणा अभी तक 3 सुपर टैकल कर चुका है। पुणे 19, हरियाणा 8

-सुरेंद्र नाडा ने दीपक हुड्डा को सुपर टैकल किया। पुणे 18, हरियाणा 8

दूसरा हाफ शुरू।

-पहले हाफ तक पुणे ने 18-6 से लीड बना रखी है।

-डू ऑर डाई रेड में राजेश मोंडल सुपर टैकल। हरियाणा 6, पुणे 7

-डू ऑर डाई रेड में वजीर सिंह टैकल। वजीर सिंह अभी तक एक भी रेड अंक नहीं ले सके हैं। पुणे 17, हरियाणा 4

-आखिरी दोनों प्वाइंट सिर्फ दीपक दहिया के नाम। मुकाबला पहले 15 मिनट एकतरफा चलता हुआ। पुणे 16, हरियाणा 2

-पुणे के पास 11 अंक की लीड।

मैच के 10वें मिनट हरियाणा ऑलआउट। पुणे 11, हरियाणा 1

-डू ऑर डाई रेड में राजेश मोंडल को वजीर ने एंकल होल्ड किया। मगर इससे पहले ही वजीर लाइन आउट हो चुके थे। राजेश बाल-बाल बचे। पुणे 5, हरियाणा 1

-प्रशांत कुमार राय टैकल। पुणे 4, हरियाणा 1

-गिरीश शर्मा को आउट किया गया। हरियाणा 1, पुणे 2

पुणेरी पलटन ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

-अब से कुछ ही देर पहले इसी कोर्ट पर तमिल थलाइवाज ने एक अंक से जीत दर्ज की है।

-हरियाणा – W, L, W, T, W, W, L, W, W, T, W, T, L

-पुणे का इस सीजन सफर – L, W, W, L, W, W, L, W, W

पुणेरी पलटन :

रेडर – अक्षय जाधव, मोरे जीबी, राजेश मोंडल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे

डिफेंडर – धर्मराज चेरालथन, गिरीश मारुती अर्नेक, मोहम्मद, जाइउर रहमान

ऑलराउंडर – रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामुत्शु कोनो, दीपक निवास हुडा

यहां पढ़ें Tamil Thalaivas vs UP Yoddha, Pro Kabaddi 2017 :

हरियाणा स्टीलर :

रेडर – खोम्सन थोंग्खाम, दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, प्रशांत के राय, दीपक दहिया, वजीर सिंह, विकास खंदोला, आशीष छोकर

डिफेंडर – मोहित छिल्लर, नीरज कुमार, विकास, सुरेंदर नाडा, महेंद्र सिंह ढाका, जीवा गोपाल, राकेश एस कुमार

ऑलराउंडर – डेविड मोसंबयी, मयूर शिवतारकर, दीपक राठी, प्रमोद नरवाल।