Hong Kong Sixes 2025: हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज 2025 के ग्रुप सी के मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान अब्बास अफरीदी ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को कुवैत के खिलाफ 4 विकेट से जीत दिला दी। अफरीदी ने ये पारी भारत के खिलाफ होने वाले मैच से ठीक पहले खेली और 12 गेंदों पर ही 55 रन ठोक दिए।

इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद कुवैत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 6 ओवर में 2 विकेट पर 123 रन ठोक दिए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 124 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया।

अब्बास अफरीदी ने खेली 12 गेंदों पर 55 रन की पारी

कुवैत के खिलाफ अब्बास अफरीदी ने गजब की पारी खेली और उन्होंने 12 गेंदों पर 8 छक्के और एक चौके की मदद से 55 रन बनाए और रिटायर आउट हुए। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 458.33 का रहा। अपनी इस पारी के दौरान अब्बास अफरीदी ने एक ओवर में 6 छक्के यानी 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का भी कमाल किया और उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान को जीत मिली। इस टूर्नामेंट में ये कमाल अफरीदी से पहले रवि बोपारा ने की थी और अफरीदी ने उनकी बराबरी कर ली।

पाकिस्तान की तरफ से इसके अलावा शाहिद एजाज ने नाबाद 23 रन की पारी खेली जबकि ख्वाजा नफे ने नाबाद 25 रन बनाए। वहीं पहली पारी में कुवैत के लिए मीट भवसार ने नाबाद 40 रन बनाए जबकि उस्मान पटेल ने 9 गेंदों पर 31 रन ठोक दिए। पाकिस्तान की तरफ से अब्बास अफरीदी और माज सदाकत ने एक-एक विकेट लिए।