एशिया कप 2023 में शनिवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का भले ही नतीजा ना निकला हो, लेकिन हॉकी के मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को मात देकर पुरुष हॉकी 5 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। ओमान में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0 से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने एफआईएच पुरूष हॉकी 5 विश्व कप 2024 में भी प्रवेश कर लिया।

हॉकी इंडिया ने मांगी क्रिकेट एशिया कप की ट्रॉफी

पाकिस्तान पर इस धमाकेदार जीत के बाद हॉकी इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के नाम एक संदेश जारी किया है। हॉकी इंडिया के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट के जरिए कहा गया है कि हमने अपनी ट्रॉफी उठा ली है और अब हमें आपके एशिया कप जीतने का इंतजार है ताकि जीत का जश्न दोगुना हो सके।

एशिया कप में भारत का पहला मैच हुआ रद्द

बता दें कि क्रिकेट का एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरु हुआ है और शनिवार को भारत का पहला मैच पाकिस्तान से था, लेकिन यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं डल पाई। भारत की ओर से इशान किशन (82) और हार्दिक पंड्या (87) हाई स्कोरर रहे। वहीं शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

हॉकी मैच में शूटआउट से निकला नतीजा

बात करें हॉकी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तो निर्धारित समय में यह मैच 4-4 की बराबरी पर खत्म हुआ था। इसके बाद शूटआउट राउंड कराया गया, जहां भारत ने पाकिस्तान को 2-0 से रौंद दिया। भारत की ओर से शूटआउट में गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने गोल दागे। वहीं निर्धारित समय में भारत की तरफ से मोहम्मद राहील (19वां और 26वां), जुगराज सिंह (सातवां) और मनिंदर सिंह (10वां मिनट) ने निर्धारित समय में गोल दागे। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल रहमान (पांचवां), कप्तान अब्दुल राणा (13वां), जिकरिया हयात (14वां) और अरशद लियाकत (19वां) ने गोल किए थे।