दिल्ली वेवराइडर्स ने मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए हाकी इंडिया लीग के प्लेआफ में जगह बना ली है। शिवाजी स्टेडियम पर बुधवार को खेले गए मैच में उसने कलिंगा लांसर्स को 6-0 से फतह कर शानदार ढंग से सेमीफाइनल में जगह बनाई। दिल्ली का प्रदर्शन लीग में उतार-चढ़ाव भरा रहा और शुरुआती मुकाबलों में बेहतर करने के बाद टीम बीच में लड़खड़ाई और लगातार चार मुकाबले गंवा कर प्लेआफ की दौड़ से बाहर दिखाई दे रही थी। लेकिन लीग के अंतिम कुछ मुकाबलों में उसने जोरदार वापसी की और अपने सभी मैच जीत कर अंतिम चार में खेलने का हक पाया।
दिल्ली ने 27 अंकों के साथ प्लेआफ में खेलने का हक पाया। दिल्ली के लिए अंतिम चार में जगह बनाने के लिए मैच हर हाल में जीतना था और उसने अपने घरेलू समर्थकों को मायूस नहीं किया। दिल्ली की अपने घरेलू मैदान पर यह दूसरी जीत है। बुधवार को मिली जीत उसकी शानदार रही। टीम लय में खेली और डिफेंस कभी भी लड़खड़ाया नहीं। अपने मैदान पर पहले तीन मुकाबले हारने के बाद दिल्ली ने जीत से वापसी की थी और बुधवार को उसने अपने खेल को ऊंचाई देकर लीग में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। छह टीमों के लीग में उत्तर प्रदेश विजार्ड्स और दबंग मुंबई की टीम प्लेआफ में जगह बनाने से चूक गई। हालांकि कलिंगा लांसर्स और दबंग मुंबई दोनों के ही 25-25 अंक थे लेकिन बेहतर गोल औसत की वजह से कलिंगा लांसर्स ने अंतिम चार में स्थान पक्का किया
दिल्ली के मुकाबले इस सत्र में शिवाजी स्टेडियम पर खेले गए। बुधवार को पहली बार खचाखच भरा नजर आया। स्थिति यह थी कि स्टेडियम के बाहर ढेरों दर्शक खड़े थे लेकिन अंदर जगह नहीं होने के कारण स्टेडियम के गेट बंद करने पड़े। दिल्ली की टीम ने घरेलू समर्थकों के समर्थन का पूरा फायदा उठाते हुए कलिंगा को मैच में लगातार दबाव में रखा। पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद दिल्ली ने दूसरे क्वार्टर के 16वें मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया और रुपिंदर पाल सिंग ने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की। पहले हाफ से ठीक पहले कलिंगा को रेफरल पर पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन दिल्ली के गोलकीपर डेवोन मैनचेस्टर ने शानदार बचाव कर खतरा टाला।
दूसरे हाफ में दिल्ली ने मैच पर अपनी गिरफ्त मजबूत की और 33वें मिनट पर दिल्ली ने रेफरल पर पेनल्टी कार्नर हासिल किया और रुपिंदर ने कलिंगा का तख्ता खड़का कर दिल्ली को 2-0 से आगे कर दिया। मैच के 34वें मिनट में दिल्ली ने मैदानी गोल कर स्कोर 4-0 पहुंचा दिया। तलविंदर सिंह ने सर्कल के बाहर से गेंद अंदर फेंकी और कप्तान चाइल्ड के खूबसूरत टच ने गेंद को गोल की दिशा दे दी। कलिंगा ने इस पर रेफरल मांगा लेकिन गोल का फैसला बरकरार रहा।
कलिंगा ने वापसी करने की कोशिश तो की लेकिन उसके खिलाड़ियों ने कई पेनल्टी कार्नर गंवा कर मौके भी गंवाए। कलिंगा ने 37वें, 48वें और 56वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर गोल करने के मौके गंवाए। दिल्ली ने 56वें मिनट में जवाबी हमला किया और तलविंदर के पास पर परविंदर सिंह ने गोल कर दिल्ली को 6-0 से आगे कर दिया। रुपिंदर पाल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।