भारत ने रविवार 6 जुलाई 2025 को बर्मिंघम के एजबेस्टन में इतिहास रचा। शुभमन गिल की अगुआई में टीम इंडिया ने बर्मिंघम में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की। भारत एशिया की पहली टेस्ट टीम है, जिसने बर्मिंघम में मैच जीता है। भारत की जीत में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिकाएं निभाईं।

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद बधाइयों का तांता लग गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव और वर्तमान में आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने भी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों को बधाई दी। हालांकि, उन्होंने अपनी पोस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम नहीं लिया, जबकि शुभमन गिल, आकाशदीप, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत की अलग से तारीफ की। जय शाह की पोस्ट में मैच में 7 विकेट लेने वाले सिराज का नाम नहीं देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। यूजर्स ने उन पर क्रिकेट में भी हिंदू-मुस्लिम करने का आरोप लगाया।

जय शाह ने दी टीम इंडिया को बधाई

जय शाह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘यह एक उत्कृष्ट टेस्ट मैच था, जिसमें भारतीय क्रिकेट की गहराई और लचीलेपन का प्रदर्शन हुआ। शुभमन गिल की 269 और 161 रन की पारी असाधारण थी, जबकि आकाशदीप के 10 विकेट ने एक शानदार प्रदर्शन किया। रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के बहुमूल्य योगदान ने टीम को जीत दिलाई। लॉर्ड्स में होने वाले अगले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।’ जय शाह ने अपनी पोस्ट को #INDvENG हैशटैग भी किया।

जय शाह की पोस्ट वायरल

जय शाह की यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। उनकी पोस्ट पर @AG_knocks ने कटाक्ष किया, ‘जडेजा तक का नाम ले लिया पर सिराज का ना नहीं लिया गया। शुक्र है कि सिराज नहीं खेल रहे थे, वरना हम पहली पारी में बढ़त नहीं ले पाते।’ @natasshasharrma ने लिखा, ‘आपने जानबूझकर और सुविधाजनक तरीके से इस मैच में 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज का जिक्र नहीं किया…। आप कितना नीचे गिर सकते हैं… आप क्रिकेट को इस तरह से संचालित करने जा रहे हैं? यहां भी हिंदू मुस्लिम…। शर्म की बात है।’

@hussain2577 ने लिखा, ‘कुछ तो शर्म कर लो। जहां क्रेडिट देना हे वहां तो हिंदू मुसलमान मत करो।’ @UnSpoken_Echoes ने लिखा, ‘जाहिर है कि उन्हें मुसलमानों से जुड़ी हर बात से नफरत है।’ @citizenashish ने भी कटाक्ष किया, ‘सिराज की अनुपस्थिति भी भारत के लिए मददगार रही, अन्यथा भारत पहली पारी में 180 रन की बढ़त नहीं ले पाता।’ @_naveenish ने लिखा, ‘सिराज को भूल गए? ऐसा लगता है कि यह जानबूझकर किया गया है। यह बहुत अनुचित है।’

बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 336 रन से जीत के बाद आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने बधाई दी। (सोर्स- स्क्रीनशॉट)

गिल ने लगाए 2 शतक, आकाशदीप ने झटके 10 विकेट

शुभमन गिल ने जहां दोनों पारियों में शतक (पहली पारी में डबल सेंचुरी) लगाया। वहीं, आकाशदीप ने मैच में कुल 10 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने कुल 7 (पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में एक) विकेट झटके। यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 87 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने दोनो पारियों में अर्धशतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में नाबाद 69 रन बनाए। ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे 2 कैच भी लपके।