भारत में जिन स्टेडियमों को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी मिली है वहां तैयारियां का सिलसिला शुरू हो गया है। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ से लेकर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम तक विश्व कप की खास तैयारियां की जा रही हैं और इसके लिए बीसीसीआई ने 500 करोड़ रुपए का खर्च उठाने का ऐलान किया है।
स्टेडियम में लगेगा नया ड्रेनिंग सिस्टम
एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला स्टेडियम वर्ल्ड कप के मैचों के लिए और भी खूबसूरत बनाया जाएगा और इसके लिए क्रिकेट एसोसिएशन अभी से बंदोबस्त में जुट गया है। जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम में नया ड्रेनिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जिसके लगने के बाद ग्राउंड पर बारिश का पानी नहीं रूकेगा और मूसलाधार बारिश के बाद भी मैच प्रभावित नहीं होगा। नए ड्रेनिंग सिस्टम के तहत स्टेडियम में 6000 पाइप स्थापित किए जाएंगे।
स्कॉटलैंड से मंगाई लैब टेस्टेड घास
इसके अलावा धर्मशाला स्टेडियम की खूबसूरती को चार चांद लगाने के लिए घास पर भी परीक्षण होगा। खबर है कि स्टेडियम में लगाने के लिए विशेष घास स्कॉटलैंड से मंगाई गई है। इस घास की खासियत होगी कि अधिक बारिश के बावजूद भी यह घास ज्यादा गिली नहीं होगी। यह घास ठंड के मौसम के लिए सबसे उपयुक्त होगी। राईग्रास को पहली बार 3 से 15 डिग्री तापमान में बोया जाएगा और मौजूदा घास के साथ मिलाया जाएगा।
अरुण धूमल ने स्टेडियम के काम की दी जानकारी
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य अरुण धूमल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि हमने स्टेडियम की पूरी पिच का पुनर्निर्माण किया और हमने वीवीआईपी और गेस्ट बॉक्स का भी मेकओवर किया है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के कामकाज के लिए बेस्ट एक्सपर्ट काम पर लगे हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हमारे पास जल निकासी की अच्छी सुविधाएं हों और हमें विदेशों से घास मिले। इसके अलावा हमने स्टैंड की सीटों के कलर भी बदले हैं। लीकेज की समस्या को भी ठीक कर दिया गया है।
धर्मशाला स्टेडियम को मिली है 5 मैचों की मेजबानी
आपको बता दें कि भारत का सबसे खूबसूरत स्टेडियम समय-समय पर नवीनिकरण के कारण मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाया है। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया का एक मैच यहां होना था, लेकिन ग्राउंड तैयार नहीं होने की वजह से वह मैच कहीं और शिफ्ट हुआ था। धर्मशाला स्टेडियम को विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है, जिसमें भारत का मैच न्यूजीलैंड से होगा।