England vs Australia 3rd Test Ashes 2023: एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर सीरीज जीतने पर होगी। वहीं इंग्लैंड एक को पहली जीत का इंतजार है। यह मुकाबला हेडिंग्ले के द लीड्स मैदान पर खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच में हुए विवादों के बाद सीरीज का रोमांच और ज्यादा बढ़ चुका है।

बल्लेबाजों को मिलेगी मदद

हेडिंग्ले की पिच इंग्लैंड की उन चुनिंदा चुनिंदा पिचों में शामिल हैं जो कि बल्लेबाजी के मुफीद है। हालांकि अगर बारिश होती है तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। टीमें यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है ताकी पिच का फायदा उठा पाए। पिछली बार इस मैदान पर 2019 में एशेज मुकाबला खेला गया था जहां बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई थी। तब इस पिच पर जैक लीच ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी।

लीड्स के रिकॉर्ड

इस मैदान पर जो 78 मैच खेले गए हैं उसमें से 29 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं 31 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं इस मैदान पर 18 मैच ड्रॉ हुए थे। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 1993 में बनाया था। तब टीम ने चार विकेट पर 653 रन बनाए थे। मौसम की बात करें तो लीड् के मैदान पर दूसरे दिन तक साफ रहेगा। तीसरे दिन बारिश की संभावना है। दिन का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। पिछला मुकाबले में बारिश का खास असर देखने को नहीं मिला था।

दोनों टीमें चोट से हुई परेशान

इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दाहिना कंधा खिसकने के कारण मंगलवार को एशेज श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए और अब आने वाले दिनों में उनका आपरेशन होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नेथन लियोन भी चोट के कारण पूरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।