संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। रोजाना मैच में नया रोमांच देखना को मिल रहा है। अब तक खेले गए मैचों में युवा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय है। राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले संजू सैमसन पिछले कुछ मैचों से अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने 3 में से 2 मैचों में आक्रामक अर्धशतक जमा टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

संजू के आक्रामक खेल से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना काफी प्रभावित हुई हैं। संजू सैमसन के कारण स्मृति मंधाना ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का समर्थन करना शुरू कर दिया है। स्मृति मंधाना ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘जिस तरह से युवा बल्लेबाजी कर रहे हैं वह देखना बहुत प्रेरणादाई है। मुझे लगता है कि जिस तरह से संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक बन गईं हूं।’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने कहा, ‘मैंने संजू सैमसन के कारण आरआर (राजस्थान रॉयल्स) का समर्थन करना शुरू कर दिया है। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं वह क्रेजी है, नेक्स्ट लेवल की बैटिंग। जो भी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहा है, मैं उनसे सीखने की सोच रही हूं।’

स्मृति मंधाना ने बताया कि वह संजू सैमसन के अलावा इस लीग में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को भी खेलते देखना पसंद करती हैं। स्मृति मंधाना ने कहा कि वह सारे मैच देखती हैं। वह उन सभी खिलाड़ियों को पसंद करती हूं। मंधाना ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को भी सपोर्ट करती हूं।’

बता दें कि स्मृति मंधाना जल्दी ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में महिला आइपीएल (मिनी आईपीएल) में खेलती नजर आने वाली हैं। मिनी आईपीएल की शुरुआत 4 नवंबर से होगी और फाइनल मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा।