ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड मंगलवार (15 जुलाई) को किंग्स्टन के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले अपने देश के 10वें और कुल 49वें खिलाड़ी बन गए। वेस्टइंडीज की टीम शर्मनाक 27 रनों पर आउट हो गई। इससे ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम को 176 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली।

दूसरी पारी में अपना दूसरा ही ओवर फेंकते हुए वेस्टइंडीज 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही 26 रनों पर छह विकेट गंवा चुका था। बोलैंड ने वेस्टइंडीज के निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। इससे उनका स्कोर नौ विकेट पर 26 रन हो गया और मेहमान टीम न्यूजीलैंड के टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी करने से बच गई। मिसफील्ड के कारण 1 मिल गया नहीं तो ऐसा हो जाता।

जस्टिन ग्रीव्स को सबसे पहले किया आउट

बोलैंड ने 13वें ओवर की शुरुआत जस्टिन ग्रीव्स के विकेट के साथ की। 23 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे बल्लेबाज ने इनस्विंगर के लिए खेला, लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद सीधी रही और ऑफ स्टंप के बाहर उनके बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े लंबे कद के ब्यू वेबस्टर के हाथों में चली गई।

वार्रिकन को बोल्ड करके हैट्रिक पूरी की

दिलचस्प बात यह है कि ग्रीव्स के 11 रन ने उन्हें उस पारी में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी रहे। 9वें नंबर के बल्लेबाज शमर जोसेफ को बोलैंड ने एलबीडब्ल्यू करके दो गेंदों पर दूसरा विकेट लिया। इसके बाद उपकप्तान जोमेल वार्रिकन आए, जिन्हें एक खूबसूरत धीमी गेंद पर बोलैंड ने बोल्ड कर दिया। बल्ले और पैड के गैप के बीच से गेंद निकल गई।

2025 की दूसरी हैट्रिक

इससे पहले शुरुआती स्पेल में मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाया और वेस्टइंडीज का स्कोर 11/6 हो गया। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने सिर्फ 15 गेंदों में पांच विकेट हासिल किए। बोलैंड इस साल हैट्रिक लेने वाले दूसर गेंदबाज हैं। इससे पहले जनवरी में पाकिस्तान के नोमान अली ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए थे।

भारत के 3 गेंदबाजों टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली है

फ्रेड स्पोफोर्थ क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए, न्यू साउथ वेल्स के इस दाए हाथ के तेज गेंदबाज ने 1879 में इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। भारत के 3 गेंदबाजों हरभजन सिंह, इरफान पठान और जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली है।

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक की पूरी लिस्ट

गेंदबाजदेशखिलाफमैदानतारीख
एफआर स्पोफोर्थऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड02/01/1879
डब्ल्यू बेट्सइंग्लैंडऑस्ट्रेलियामेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड19/01/1883
जे ब्रिग्सइंग्लैंडऑस्ट्रेलियासिडनी क्रिकेट ग्राउंड29/01/1892
जीए लोहमानइंग्लैंडसाउथ अफ्रीकासेंट जॉर्ज पार्क13/02/1896
जेटी हर्नइंग्लैंडऑस्ट्रेलियाहेडिंग्ले29/06/1899
एच ट्रम्बलऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड01/01/1902
एच ट्रम्बलऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड01/01/1904
टीजे मैथ्यूजऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीकाओल्ड ट्रैफर्ड27/05/1912
टीजे मैथ्यूजऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीकाओल्ड ट्रैफर्ड27/05/1912
एमजेसी एलोमइंग्लैंडन्यूजीलैंडएएमआई स्टेडियम10/01/1930
टीडब्ल्यूजे गोडार्डइंग्लैंडसाउथ अफ्रीकापुराने घुमक्कड़24/12/1938
पीजे लोडरइंग्लैंडवेस्टइंडीजहेडिंग्ले25/07/1957
एलएफ क्लाइनऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीकान्यूलैंड्स31/12/1957
डब्ल्यूडब्ल्यू हॉलवेस्टइंडीजपाकिस्तानबाग़-ए-जिन्ना26/03/1959
जीएम ग्रिफिनसाउथ अफ्रीकाइंग्लैंडलॉर्ड्स23/06/1960
एलआर गिब्सवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाएडिलेड ओवल27/01/1961
पीजे पेथरिकन्यूज़ीलैंडपाकिस्तानगद्दाफी स्टेडियम09/10/1976
सीए वाल्शवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड18/11/1988
एमजी ह्यूजेसऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजवाका ग्राउंड02/12/1988
डीडब्ल्यू फ्लेमिंगऑस्ट्रेलियापाकिस्तानरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम05/10/1994
एसके वार्नऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड24/12/1994
डीजी कॉर्कइंग्लैंडवेस्टइंडीजओल्ड ट्रैफर्ड27/07/1995
डी गॉफ़इंग्लैंडऑस्ट्रेलियासिडनी क्रिकेट ग्राउंड02/01/1999
वसीम अकरमपाकिस्तानश्रीलंकागद्दाफी स्टेडियम04/03/1999
वसीम अकरमपाकिस्तानश्रीलंकाबंगबंधु राष्ट्रीय स्टेडियम12/03/1999
डीएनटी ज़ोयसाश्रीलंकाजिम्बाब्वेहरारे स्पोर्ट्स क्लब26/11/1999
अब्दुल रज्जाकपाकिस्तानश्रीलंकागॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम21/06/2000
जीडी मैकग्राथऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजवाका ग्राउंड01/12/2000
हरभजन सिंहभारतऑस्ट्रेलियाईडन गार्डन्स11/03/2001
मोहम्मद सामीपाकिस्तानश्रीलंकागद्दाफी स्टेडियम06/03/2002
जेजेसी लॉसनवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाकेंसिंग्टन ओवल01/05/2003
आलोक कपालीबांग्लादेशपाकिस्तानअरबाब नियाज़ स्टेडियम27/08/2003
एएम ब्लिगनॉटज़िम्बाब्वेबांग्लादेशहरारे स्पोर्ट्स क्लब19/02/2004
एमजे होगार्डइंग्लैंडवेस्टइंडीजकेंसिंग्टन ओवल01/04/2004
जेईसी फ्रैंकलिनन्यूज़ीलैंडबांग्लादेशबंगबंधु राष्ट्रीय स्टेडियम19/10/2004
आईके पठानभारतपाकिस्तानराष्ट्रीय स्टेडियम (कराची)29/01/2006
आरजे साइडबॉटमइंग्लैंडन्यूजीलैंडसेडॉन पार्क05/03/2008
पीएम सिडलऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड25/11/2010
एससीजे ब्रॉडइंग्लैंडभारतट्रेंटब्रिज29/07/2011
सोहाग गाज़ीबांग्लादेशन्यूजीलैंडजहूर अहमद चौधरी स्टेडियम09/10/2013
एससीजे ब्रॉडइंग्लैंडश्रीलंकाहेडिंग्ले20/06/2014
एचएमआरकेबी हेराथश्रीलंकाऑस्ट्रेलियागॉल इंटरनेशनल स्टेडियम04/08/2016
मोईन अली इंग्लैंडसाउथ अफ्रीकाकेनिंग्टन ओवल27/07/2017
जेजे बुमराहभारतवेस्टइंडीजसबीना पार्क30/08/2019
नसीम शाहपाकिस्तानबांग्लादेशरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम07/02/2020
के.ए. महाराजसाउथ अफ्रीकावेस्टइंडीजडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड18/06/2021
एएपी एटकिंसनइंग्लैंडन्यूजीलैंडबेसिन रिजर्व06/12/2024
नोमान अलीपाकिस्तानवेस्टइंडीजमुल्तान क्रिकेट स्टेडियम25/01/2025
एसएम बोलैंडऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजसबीना पार्क12/07/2025