ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन की थ्रो मोशन के साथ नकल करने के लिए काफी आलोचना की गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज के एक्शन को मंजूरी दी थी। घटना रविवार 14 अगस्त 2022 को द हंड्रेड टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव और ओवल इनविनसिबल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान हुई।

मार्कस स्टोइनिस की इस हरकत से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट काफी नाराज दिखे। उनका कहना है कि स्टोइनिस ने ऐसा जानबूझकर किया है। स्टोइनिस की यह हरकत नाकाबिले बर्दाश्त है। उन्होंने आईसीसी से स्टोइनिस के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है।

दरअसल, पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने 142 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई एक शॉर्ट बॉल पर मार्कस स्टोइनिस को आउट कर दिया था। आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस जब डगआउट की ओर लौट रहे थे, तो वह हसनैन के गेंदबाजी एक्शन पर आरोप लगाते दिखे थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, मार्कस स्टोइनिस ने हसनैन के बॉलिंग एक्शन की नकल की थी। इस वजह से मैच रेफरी ने उनको बुला लिया था।

अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर बोलते हुए सलमान बट ने मार्कस स्टोइनिस की हरकत पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे अनुचित कार्रवाई करार दिया। उन्होंने कहा, ‘यह कोई मजाक नहीं है। यह पूरी तरह से अनुचित है। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मेरा मतलब है कि आईसीसी ने जब उसके (हसनैन) एक्शन को मंजूरी दे दी है, तो फिर मुद्दा ही क्या है?’

उन्होंने कहा, ‘यह इस बारे में नहीं है कि उसने यह कहां किया? यह आईपीएल या पीएसएल या द हंड्रेड हो सकता है, लेकिन यहां बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में है। सच तो यह है कि जब आईसीसी ने उनके एक्शन को मंजूरी दे दी है, तो आप कौन होते हैं? हसनैन पहले से ही कड़ी जांच के दायरे में होंगे, क्योंकि उन्होंने अभी-अभी वापसी की है।’

मार्कस स्टोइनिस को नहीं मिलेगी कोई सजा

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, मार्कस स्टोइनिस को औपचारिक रूप से कोई सजा नहीं दी जाएगी। मैच रेफरी और अन्य मैच अधिकारियों ने पाया कि मार्कस स्टोइनिस ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की किसी अनुशासन संबंधी धारा का उल्लंघन नहीं किया है। ऐसे में उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। हसनैन को बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था। जून 2022 में उनको वापसी की मंजूरी मिली थी।