भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने जिंदगी की परेशानियों को एक तरह से भविष्य के लिए निवेश बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ यह संदेश अपने फैंस के बीच साझा किया। कुछ लोगों को उनका यह संदेश भाया।

वहीं, कुछ लोगों ने उनके संदेश की बजाय उनके पहनावे पर ज्यादा गौर किया और अनाप-शनाप कमेंट्स करने लगे। कुछ लोगों ने तो इतने भद्दे और गंदे कमेंट्स किए हैं, जिन्हें लिखा नहीं जा सकता। हसीन ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जीवन की समस्याओं को सुंदर भविष्य के लिए निवेश समझें और अल्लाह शुभानताला का शुक्रिया अदा करें और आगे बढ़ें। इंशाल्लाह सफलता जरूर मिलेगी।’

हसीन जहां ने इस पोस्ट में अपनी जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह शॉर्ट्स और टॉप पहने दिख रहे हैं। तस्वीर में वह सीढ़ियों पर बैठी हैं। कुछ लोगों को उनका इस तरह के कपड़ने पहनना नागवार गुजर रहा है। उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने कमेंट्स किए।

हसीन जहां ने ड्रेस पर सवाल उठाने वालों को बताया समाज का वायरस, सरकार से की ऐसे लोगों के खिलाफ स्वच्छ अभियान चलाने की मांग

कुछ लोगों ने उन्हें शमी से बदला नहीं लेने की भी सलाह दी। stingray7777123 ने लिखा, ‘अल्लाह हराम में कभी मदद नहीं करता। बहन कृपया पूर्व पति से बदला लेने के इस तरीके पर पुनर्विचार करें। जो जयजयकार कर रहे हैं, वे वास्तव में आपके शत्रु हैं। अल्लाह आपको शमी से बेहतर जरूर देगा। अल्लाह पर भरोसा करें।’

कुछ लोगों ने उनके विचारों की तारीफ भी की। jabirali63 ने लिखा, ‘बहुत अच्छे, बहुत प्यारे शब्द। मेरी कामना है कि सब कुछ बहुत अच्छा हो, निश्चित रूप से आपको सुखी जीवन मिले। मजबूत और मजबूत बनें। हमेशा सकारात्मक सोचें।’

mohammed.amirkhan ने लिखा, ‘इंशाल्लाह एक दिन आप जरूर सफल होंगी।’ कुछ लोग उनसे बहुत नाराज हुए। abdulbhairajpura8 ने लिखा, ‘तुम पर खुदा का कहर बरसेगा।’ वहीं, कुछ लोगों ने इतने गंदे कमेंट्स किए हैं, जिनकी चर्चा भी नहीं की जा सकती।

बता दें मोहम्मद शमी से विवाद के चलते हसीन जहां काफी समय से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच तलाक को लेकर मुकदमा भी चल रहा है। हालांकि, अब तक दोनों में तलाक नहीं हुआ है।