पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हसन अली और एक फैन के बीच नोंकझोंक होती दिख रही है। ये वीडियो सिडनी टेस्ट के बाद का बताया जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया था। इस वीडियो में एक फैन ने हसन अली के स्किल का मजाक उड़ाया जिसका जवाब पाकिस्तानी गेंदबाज ने तुरंत दे दिया।

हसन अली को कैच सिखा रहा था पाकिस्तानी फैन

सिडनी में आखिरी टेस्ट खत्म होने के बाद हसन अली अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देने के लिए आए थे। तभी भीड़ में से एक पाकिस्तानी शख्स ने कह दिया कि इधर आओ मैं तुम्हें सिखाता हूं कि कैसे कैच लिया जाता है। उस शख्स के इस कॉमेंट को सुनने के बाद हर कोई वहां हंसने लगता है। इसके बाद हसन अली जवाब देते हैं कि यहां आओ मुझे कौन सिखाएगा कि कैच कैसे लेते हैं?

हसन अली कौन से कैच ड्रॉप को लेकर हुए ट्रोल

बता दें कि हसन अली 2 साल पहले एक कैच छोड़ने को लेकर काफी ट्रोल हुए थे। उन्होंने वह कैच ऐसे मंच पर छोड़ा था जहां से 2 साल बाद भी फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, ये बात टी20 वर्ल्ड कप 2021 की जहां पाकिस्तान का सेमीफाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा कर रही थी और आखिरी 2 ओवर में 21 रन की जरूरत थी। तभी शाहीन अफरीदी के 19वें ओवर में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था जिन्होंने बाद में अकेले अपने दम पर मैच जिताया था। पाकिस्तानी फैन उस मूमेंट को आज भी नहीं भूले हैं।

सिडनी टेस्ट में हसन को नहीं मिला था कोई विकेट

हसन अली सिडनी टेस्ट में एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए थे। पहली पारी में हसन अली ने 21 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें 53 रन देकर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 4 ओवर डाले थे जिसमें 15 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।