IND vs NZ 3rd ODI: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब टीम इंडिया जीत के लिए मिले 338 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए हर्षित राणा ने अपनी पारी से सबका दिल जीत लिया। हर्षित पर जो भरोसा टीम मैनजमेंट ने दिखाया था अब वो उस पर खरे उतर रहे हैं और एक बेहतरीन ऑलराउंडर से रूप में सामने आ रहे हैं।

हार्दिक की जगह ले सकते हैं हर्षित

भारत के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर की बात करें तो इस वक्त सबसे पहला नाम हार्दिक पंड्या का आता है और कोई उनके आसपास भी नजर नहीं आता, लेकिन हर्षित ने जिस तरह का अंदाज तीसरे वनडे में दिखाया उसके बाद ऐसा लग रहा है कि हार्दिक जब टीम में नहीं होंगे तो हर्षित उनकी जगह ले सकते हैं। हर्षित अब मिले मौका का फायदा उठाते नजर आते हैं और ना सिर्फ बॉलिंग बल्कि वो बैटिंग में भी कमाल करने की ताकत रखते हैं।

कोहली ने शतक लगा सचिन, कैलिस, रूट का यह रिकॉर्ड तोड़ा; सबसे कम पारियों में लगाए 85 इंटरनेशनल शतक

हर्षित ने 41 गेंदों पर ठोका अर्धशतक

हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 43 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली और विराट कोहली के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 69 गेंदों पर 99 रन की साझेदारी की। जब हर्षित और कोहली खेल रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि भारत मैच निकाल सकता है, लेकिन हर्षित के आउट होने के बाद उम्मीद थोड़ी धूमिल हो गई। ये हर्षित के वनडे करियर का पहला अर्धशतक था और उन्होंने अपना अर्धशतक इस मैच में सिर्फ 41 गेंदों पर छक्का लगाकर पूरा किया था।

तिलक की जगह टीम में आए श्रेयस को कहां करनी चाहिए बैटिंग, इरफान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पहले बताया

हर्षित ने गेंदबाजी में भी किया था कमाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ हर्षित राणा ने गेंदबाजी में भी कमाल किया था। हालांकि बाद के स्पैल में वो थोड़े महंगे जरूर साबित हुए, लेकिन उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए और उन्होंने 10 ओवर में 84 रन दिए। हर्षित ने इस मैच में गेंदबाजी की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और अपन स्पैल की पहली ही गेंद पर डेवोन कॉनवे को 5 रन पर चलता कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में विल यंग और क्रिस्टियन क्लार्क को आउट किया था।