भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड को ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए 14 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में 10 रन का आंकड़ा पार करते ही वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज की।

दूसरी ओर आज भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी। चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह आज हर्षल पटेल को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। वे टी20 क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले छठे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने। इस मामले में भारत के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ सबसे ऊपर हैं।

टी20 क्रिकेट में अगर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो मार्टिन गप्टिल अब विराट कोहली को पछाड़ टॉप पर आ गए हैं। वहीं क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग शामिल हैं।

मार्टिन गप्टिल के नाम टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 161 छक्के भी दर्ज हैं। रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 142 छक्के लगाए हैं और गप्टिल के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

टी20 क्रिकेट के टॉप-5 रन स्कोरर

  • 3248- मार्टिन गप्टिल
  • 3227- विराट कोहली
  • 3086- रोहित शर्मा
  • 2608- एरोन फिंच
  • 2570- पॉल स्टर्लिंग

‘मैं तो अरबपति हो जाता,’ ‘डेथ स्टेयर’ के लिए दीपक चाहर के एक लाख रुपए जीतने पर हरभजन सिंह ने ली चुटकी; देखें Video

टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय

  • 38साल 232दिन- राहुल द्रविड़
  • 33साल 221दिन- सचिन तेंदुलकर
  • 31साल 177दिन- श्रीनाथ अरविंद
  • 31साल 44दिन- स्टुअर्ट बिन्नी
  • 31साल 39दिन- मुरली कार्तिक
  • 30साल 361दिन- हर्षल पटेल

भुवी के नाम दर्ज अनचाहा रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रांची में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की और मार्टिन गप्टिल ने उन पर पहले ओवर में ही 14 रन जड़ दिए। ये भारत में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा टी20 मुकाबले के पहले ओवर में दिए गए सर्वाधिक रन हैं।