Most sixes conceded in T20Is in 2022: टी-20 में भारतीय गेंदबाजों की हालत काफी खराब है। साल 2022 में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्का देने के मामले में सात में से 4 गेंदबाज रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम से हैं। इन चार में तीन गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल हैं। इस साल ये सभी गेंदबाज 20 या उससे ज्यादा सिक्स दे चुके हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के दो और एक आयरलैंड का गेंदबाज है। इन सात गेंदबाजों में सिर्फ एक स्पिनर है।
हर्षल पटेल शीर्ष पर
साल 2022 में सबसे ज्यादा छक्का देने वाले गेंदबाजों में हर्षल पटेल शीर्ष पर हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में चोट से वापसी की। दोनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। पहले मैच में 4 ओवर में 49 रन दिए थे और दूसरे मैच में उन्होंने 2 ओवर में 32 रन दिए। वह अबतक 31 छक्के दे चुके हैं।
आवेश खान दे चुके हैं 21 छक्के
दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड हैं। उन्होंने इस साल अबतक 23 छक्के दिए हैं। इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने फरवरी 2022 में डेब्यू किया था और अबतक 15 मैचों में 21 छक्के दिए हैं। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने भी अबतक 21 छक्के दिए हैं।
युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने दिए हैं 20-20 छक्के
आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडेयर ने अबतक 20 छक्के दिए हैं। लिस्ट में शामिल एकमात्र स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने इस साल अबतक 20 छक्के दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में 3.2 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट लिए थे। दूसरे टी20 में उन्होंने 1 ओवर में 12 रन दिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 20 छक्के दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में उन्होंने 2 ओवर में 22 रन दिए और दूसरे में उन्होंने 1 ओवर में 10 रन दिए।