Harry Brook withdrawn from SA20 league: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में इंग्लैंड के क्रिकेटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वर्डलोड मैनेजमेंट के लिए उनका नाम वापस ले लिया है। वह लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम जोहांसबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा थे। ईसीबी ने लीग के आयोजकों और टीम को इसकी जानकारी 28 दिसंबर 2022 को दे दी।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने हैरी ब्रूक (Harry Brook) के एसए 20 (SA20) से बाहर होने पर कहा, “चूंकि वह तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, इसलिए ईसीबी (ECB) को लगता है कि उन्हें एसए 20 (SA20) खेलने की अनुमति देना बहुत जोखिम भरा है। हमें कल रात ईसीबी से इसकी जानकारी प्राप्त हुई। हमें उनका रिप्लेसमेंट देखना होगा।”

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेलेंगे हैरी ब्रूक (Harry Brook will play SA vs ENG ODI Series)

हालांकि, हैरी ब्रूक (Harry Brook) के दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड (SA vs ENG) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा होने की उम्मीद है। यह सीरीज एसए 20 (SA20) के मध्य में आयोजित की जाएगी, जो 10 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगी। तीन वनडे 27 जनवरी, 29 जनवरी और 1 फरवरी को खेली जाएगी।

आईपीएल 2023 में उपलब्ध रहेंगे हैरी ब्रूक (Harry Brook will be available in IPL 2023)

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के फैसले का आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए खिलाड़ियों की उपलब्धता पर कोई प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को भरोसा है कि हैरी ब्रूक (Harry Brook) आईपीएल 2023 में उपलब्ध रहेंगे आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में हैरी ब्रूक (Harry Brook) को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होड़ देखने को मिली थी। पर्स में 13.2 करोड़ रुपये होने के बाद भी राजस्थान की टीम ने इंग्लैंड के बल्लेबाज को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी।