हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत की जीत की नायक खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर रहीं जो अर्धशतक लगाकर नाबाद रहीं और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटीं। हरमनप्रीत कौर को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और इसके बाद उन्होंने भारतीय पुरुष टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला और उनसे आगे निकल गईं।
हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बतौर कप्तान प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा थे। रोहित शर्मा ने अब तक बतौर टी20 कप्तान भारत के लिए पांच बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है, लेकिन अब हरमनप्रीत कौर उनसे आगे निकल गईं। हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और बतौर कप्तान यह छठा मौका था जब उन्होंने यह उपलब्धि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। भारत की तरफ से बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने तीन बार ऐसा किया था तो वहीं मिताली राज ने दो बार यह कमाल किया था और इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
भारत की तरफ से बतौर कप्तान T20I में सबसे ज्यादा बार POM जीतने वाले खिलाड़ी
6 – हरमनप्रीत कौर
5 – रोहित शर्मा
3 – विराट कोहली
2 – मिताली राज
हरमनप्रीत कौर की पारी
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।