आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का समापन हो चुका है और 25 साल के बाद दुनिया को भारत के रूप में नया विश्व विजेता मिला। भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में गजब का प्रदर्शन करते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस सीजन में भारतीय खिलाड़ियों ने बतौर यूनिट गजब का खेल दिखाया और इसके दम पर ही ये टीम विश्वविजेता बनी।

हरमनप्रीत कौर लिस्ट से बाहर

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला खिलाड़ी मेग लैनिंग ने इस वनडे वर्ल्ड कप की 5 बेस्ट खिलाड़ियों की चयन किया। हैरानी की बात ये रही कि लैनिंग ने अपनी इस सूची में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर को जगह नहीं दी। उन्होंने अपनी इस लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी जिसमें पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका की कप्तान को रखा।

दूसरे नंबर पर रहीं दिप्ती शर्मा

मेग लैनिंग ने जिन टॉप 5 खिलाड़ियों का चयन किया उसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट को पहले स्थान पर रखा। लॉरा ने इस सीजन में गजब का प्रदर्शन किया था और उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली थी साथ ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर भी रहीं थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लैनिंग ने दिप्ती शर्मा को जगह दी जो सबसे ज्यादा विकेट (22 विकेट) लेने वाली खिलाड़ी थीं और फाइनल में भारत के लिए 5 विकेट लिए थे।

स्मृति मंधाना सूची में चौथे नंबर पर

मेग लैनिंग ने अपनी इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को जगह दी जिनका इस विश्व कप में गेंद और बल्ले दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन रहा था। इसके बाद लिस्ट में चौथे नंबर पर स्मृति मंधाना को जगह दी गई जो इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर रहीं तो वहीं ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर रहीं। लैनिंग की सूची में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड की बॉलर सोफी एक्लेस्टोन रहीं।