बांग्लादेश में अंपायरिंग विवाद पर नाराजगी जाहिर करने वालीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ढाका में अपने व्यवहार पर चुप्पी तोड़ी है। हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि बांग्लादेश में उन्हें अपने रवैये का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने अंपायरिंग को लेकर जो महसूस किया था वहीं मैंने कहा और किया, जो मेरा अधिकार है।
क्या कहा हरमनप्रीत कौर ने?
क्रिकेट पेपर से बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, “मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे किसी बात का पछतावा है क्योंकि दिन के अंत में एक खिलाड़ी के रूप में आप यह देखना चाहते हैं कि निष्पक्ष चीजें हो रही हैं या नहीं। एक खिलाड़ी के रूप में आपको हमेशा खुद को व्यक्त करने का अधिकार होता है।” बता दें कि ढाका में हरमनप्रीत कौर के व्यवहार को लेकर काफी विवाद हुआ था।
मैंने किसी से कुछ गलत नहीं कहा- हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि ढाका में मैंने जो कुछ भी किया मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी खिलाड़ी या किसी व्यक्ति के लिए कुछ भी गलत कहा है। मैंने सिर्फ वही कहा है जो मैदान पर हुआ था। मुझे अपनी कही किसी भी बात का कोई अफसोस नहीं है।
क्या हुआ था बांग्लादेश में?
बता दें कि ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में हरमनप्रीत कौर खराब अंपायरिंग से नाराज थी। इसको लेकर उन्होंने मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान नाराजगी भी व्यक्त की थी। इतना ही नहीं उन्होंने मैदान पर अंपायर के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए बल्ले से स्टंप को भी तोड़ दिया था।
ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान कही थी यह बात
सके बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो यह सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से कैसे निपटना है और इसके लिए कैसे तैयार होना है। हरमनप्रीत ने ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान तस्वीर खिंचवाते हुए कहा था कि अंपायर्स को भी बुला लो। उनकी इस बात से नाराज होकर बांग्लादेश की पूरी टीम ड्रेसिंग रूम में चली गई थी।
आईसीसी ने लिया था एक्शन
हरमनप्रीत कौर के इस व्यवहार की काफी आलोचना हुई थी। बाद में आईसीसी ने उनपर कार्रवाई करते हुए 2 इंटरनेशनल मैच का प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही जुर्माना राशि भी लगाई थी। इसके अलावा उन्हें दो डिमेरिट अंक भी दिए थे। आईसीसी के इस एक्शन के बाद हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स में भारत के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगी। वर्तमान में हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड द हंड्रेड प्रतियोगिता खेल रही हैं।