भारत की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का मानना है कि महिला वनडे विश्व कप और दो डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी जीतने वाली हरमनप्रीत कौर की कप्तानी का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है और वह अगले चार पांच साल और खेल सकती है । हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने वनडे विश्व कप जीता, लेकिन इससे पहले वह अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को डब्ल्यूपीएल खिताब दिला चुकी हैं।

ध्यान रहे कि झूलन की कप्तानी में हरमनप्रीत कौर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू हुआ था। मुंबई की गेंदबाजी कोच और मेंटोर झूलन ने पीटीआई से कहा ,‘‘उसने भारतीय क्रिकेट और मुंबई इंडियंस के लिये जो किया है, वह अद्भुत है। मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में कोई उसका रिकॉर्ड तोड़ सकता है। वह विश्व कप विजेता पहली भारतीय महिला कप्तान है और दो डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी भी जीत चुकी है। उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी जीतेगी।’’

पूरी टीम को धन्यवाद

झूलन ने यह भी कहा कि विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने, मिताली राज, अंजुम चोपड़ा और रीमा मल्होत्रा जैसे पूर्व क्रिकेटरों के साथ जश्न मनाना पहले से सोचा हुआ नहीं था। उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं लगता कि उस समय हमने कुछ बात की। बस जज्बात उमड़ रहे थे। मैं हरमन, स्मृति (मंधाना) और पूरी टीम को इसके लिये धन्यवाद देती हूं।’’

ये लड़कियां हमारे पास आईं और जश्न मनाया

झूलन ने कहा, ‘‘यह पहले से तय नहीं था। हम प्रसारण से जुड़े थे और प्रोड्यूसर ने कहा कि जब टीम दर्शकों को धन्यवाद दे रही है तो हम एक या दो सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन ये लड़कियां जिस तरह से हमारे पास आईं और जश्न मनाया, मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट या किसी अन्य खेल ने इस तरह का कुछ कभी देखा है।’’

मुंबई इंडियंस की कोच बदली

डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन में हरमनप्रीत डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगी, लेकिन टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की लिसा कीथली ने इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स की जगह हेड कोच का पद संभाला है। डब्ल्यूपीएल का शेड्यूल देखें