भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपने नए रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। पिछले महीने एकसाथ स्पॉट होने के बाद लगातार हार्दिक और उनकी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा एकसाथ नजर आ रहे हैं। दोनों के कई कोजी फोटोज और तस्वीरें भी सामने लगातार आ रहे हैं। अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि हार्दिक और माहिका की सगाई हो गई है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि हार्दिक, माहिका या दोनों के परिवारजनों में से किसी ने नहीं की है।
दरअसल इंस्टाग्राम पर @peepingmoon नाम के एक पेज पर हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों एकसाथ पूजा कर रहे हैं और पंडित दोनों को आशीर्वाद दे रहे हैं। इसके बाद इसी गेट अप में हार्दिक ने भी अपने पोस्ट पर वीडियो और फोटो शेयर किया है जिसमें माहिका के हाथ की उंगली में एक रिंग दिखाई दे रही है। इसी कारण दोनों की सगाई को लेकर अटकलें लगने लगी हैं। फिलहाल अब दोनों का रिश्ता तो जगजाहिर है।
हार्दिक पंड्या लगातार जब से एशिया कप 2025 के बाद से बाहर हैं तो माहिका के साथ ही नजर आ रहे हैं। उनके तकरीबन हर पोस्ट में माहिका शर्मा नजर आती हैं। दोनों कभी एक दूसरे को किस करते दिखते हैं। तो कभी बीच के किनारे एकांत में वेकेशन पर नजर आते हैं। पूल के अंदर, जिम के अंदर और अब पूजा में दोनों एकसाथ ही नजर आ रहे हैं। इसलिए दोनों का यह रिश्ता कुछ खास है इसमें कोई दो राय नहीं हैं। मगर सगाई की बात पर अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम की बढ़ी टेंशन; नहीं फिट हुआ बड़ा खिलाड़ी, कोच ने दिया अपडेट
कौन हैं माहिका शर्मा?
हार्दिक पंड्या की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा पेशे से फैशन मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म जिसमें विवेक ओबरॉय लीड किरदार में थे, उसमें भी वह नजर आई थीं। उनको इसके अलावा रैपर रागा के म्यूजिक वीडियो में भी देखा जा चुका है। इसके अलावा भारतीय फैशन अवॉर्ड 2024 में उन्हें मॉडल ऑफ द ईयर भी चुना गया था।
नताशा स्टेनकोविच से टूटी थी हार्दिक की शादी
हार्दिक पंड्या की पिछले साल अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविच से शादी टूट गई थी। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक सार्वजनिक पोस्ट करते हुए एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। हार्दिक और नताशा का एक बेटा अगस्त्या भी है जो अक्सर हार्दिक के साथ नजर आता है। वहीं अगस्त्या को बीच-बीच में अपनी मां नताशा के साथ भी देखा गया है। अभी अगस्त्या की कस्टडी दोनों के पास है और इसको लेकर कोई भी लीगल कंट्रोवर्सी नहीं नजर आई है।
