भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। कोरोनावायरस के कारण भले ही वह घर पर रहने को मजबूर हैं, लेकिन वर्कआउट करने से पीछे नहीं हटे। वह इंस्टाग्राम पर घर में बने जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो भी पोस्ट किए। हार्दिक ने 21 जून 2020 को भी एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह जिम में एक्सराइज करते दिख रहे हैं। वीडियो में वह काफी कठिन एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। वह कूदते हुए मुश्किल पुश अप कर रहे हैं।

हार्दिक ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ताकतवर, फिट, और अब भी सब जारी है। क्रुणाल मैं तुम्हें चैलेंज करता हूं मेरे भाई। देखते हैं तुम कितना कर पाते हो?’ उनके इस वीडियो को देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्रियां सैयामी खेर और करिश्मा तन्ना शॉक्ड हैं। सैयामी ने हार्दिक की पोस्ट पर कमेंट किया, ‘दिस इस इनसेन (यह बिल्कुल असंभव जैसा है)।’ करिश्मा तन्ना ने तो हार्दिक से सवाल ही पूछ लिया। उन्होंने लिखा, ‘तुमने यह कैसे किया? बहुत खूब।’

हार्दिक के इस फिटनेस वीडियो पर अब तक उनके भाई क्रुणाल का कोई रिएक्शन नहीं आया है। हालांकि, उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक का भी रिएक्शन देखने लायक है। उन्होंने कमेंट बॉक्स में ताकतवर मसल्स वाली कई इमोजी पोस्ट करते हुए हार्दिक की तारीफ की और उन्हें फिट बताया है।


हार्दिक के इस वीडियो को देखकर झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने कमेंट किया, ‘हार्दिक पंड्या बाबा आपने आखिर क्रुणाल पंड्या को यह चैलेंज क्यों दिया है। ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंड्या ब्रदर्स के साथ मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।’

बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक (Natasha Stankovic) जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। हाल ही में खुद हार्दिक ने सभी के साथ यह जानकारी शेयर की थी। हार्दिक ने अपने होने वाले बच्चे के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। हार्दिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी। इसमें वह सो रहे हैं और उनके मुंह के पास एक सॉफ्ट टॉय रखा है। हार्दिक ने इस फोटो पर लिखा है, सो नहीं रहा हूं, बेबी के लिए खिलौना चेक कर रहा हूं।