हार्दिक पंड्या की पत्नी और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी अपने डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर अक्सर धमाल मचाती रहती हैं। नताशा और धनश्री अपनी पोस्ट को लेकर फिर चर्चा में हैं।

नताशा ने सोमवार यानी एक नवंबर 2021 की शाम इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह बीच (समुद्र किनारे) पर अकेली ही चिल करती नजर आ रही हैं। दूसरी ओर धनश्री वर्मा की पोस्ट से पता चला कि उन्हें अपने पति और प्यार की बहुत याद सता रही है। नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह काले रंग की बिकिनी पहने दिख रही हैं।

फोटो शेयर करते उन्होंने लिखा, Sun and Sand’ (सूरज और रेत)। इसके बाद उन्होंने बीच विद अम्ब्रेला वाली इमोजी भी पोस्ट की। उनकी यह तस्वीर थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। इस तस्वीर पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और करीब हजार कमेंट्स आ चुके हैं।

इंस्टाग्राम पर बहुत से लोगों ने उनकी इस पोस्ट की तारीफ की है। वहीं, कुछ लोगों ने टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या की खराब परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, ‘टीम इंडिया इसी वजह से हारी है, पिकनिक मनाने ही तो गए है सब साथ में…।’

बता दें पिछले साल लॉकडाउन के दौरान मई 2020 में ही हार्दिक और नताशा ने शादी की थी। इसके कुछ महीने बाद दोनों एक बेटे के माता-पिता बने थे। बेटे के जन्म के बाद से नताशा श्रीलंका दौरे को छोड़कर हर क्रिकेट टूर पर हार्दिक के साथ देखी गईं हैं। आईपीएल के दोनों चरणों में भी वह हार्दिक के साथ ही थीं।

दूसरी ओर चहल की पत्नी ने मंगलवार यानी 2 नवंबर 2021 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उनकी चहल के साथ दो तस्वीरें और एक वीडियो है। अपनी पोस्ट के कैप्शन में धनश्री ने लिखा, ‘आपकी कमी खल रही है युजवेंद्र चहल।’ धनश्री ने इसके बाद रेड हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की। उन्होंने आगे लिखा, ‘यह त्योहार का समय है और आपके प्रियजनों के बिना समान यह उत्सव जैसा नहीं है।’

चहल ने दिसंबर 2020 में धनश्री से शादी की थी। धनश्री के मुताबिक, चहल के साथ उनके रिश्ते की शुरुआत 2020 में लॉकडाउन के दौरान स्टूडेंट और टीचर के रूप में हुई थी। धनश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘चहल ने यूट्यूब पर उनके डांस के कुछ वीडियो देखे थे। चहल लॉकडाउन में डांस के साथ ही कुछ नई चीजें सीखना चाहते थे। इसके बाद हम दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।’