भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से हिंदू और ईसाई धर्म के रीति-रिवाज से दूसरी बार शादी की थी। दोनों को शादी किए काफी दिन हो चुके हैं, लेकिन हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक की सोशल मीडिया पोस्ट्स देखकर लगता है कि दोनों अब भी उदयपुर में हैं और क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी ताजा तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों शानदार लुक में दिख रहे हैं। नताशा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, हम चीयर्स करें बेबी। हार्दिक और नताशा के ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

इन तस्वीरों पर अब तक 14 लाख से ज्यादा लाइक्स और करीब 2000 कमेंट्स आ चुके हैं। डिजाइनर निखिल ऋषि मेहरा (Nikhil Rishi Mehra) ने लिखा, ‘आप दोनों कितने असाधारण हैं।’ हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने भी फायर वाली इमोजी पोस्ट की है।

हार्दिक और नताशा की तस्वीरों पर आम यूजर्स मजे भी ले रहे हैं। ____total____lover ने लिखा, ‘भाई पूरा बवाल मचाए हो, हमारे बिहार में आओ कभी।‘ यूजर ने इसके बाद ❤️ इमोजी भी पोस्ट की। _deepesh._soni ने लिखा, ‘हार्दिक भाई बहुत रोमांस हो गया, नजर लग जाएगी।’

kutesonali ने लिखा, ‘हार्दिक सर लव फॉरेवर।’ इस यूजर ने भी ❤️❤️ इमोजी पोस्ट की। mr_abhay_072 ने लिखा, ‘नसीब नसीब की बात है।’ akankshapriya497 ने लिखा, ‘क्या जोड़ी है।’ it_is_mukuu ने लिखा, ‘मेरी पसंदीदा जोड़ी।’ mj__worldz ने लिखा, ‘बस कर भाई, ऐसा लग रहा है कि रोज शादी हो रही है।’

yashuu__04 ने लिखा, ‘भारतीय संस्कृति… ऐसी नहीं है जैसा आप लोग दिखा रहे हो… आप लोग देश के प्रमुख लोगों में आते हैं… भारतीय टीम के लोग हो…. आपको लोग आइडल मानते हैं… और आपकी बचकानी हरकतों से देश की संस्कृति का.. और हमारा सिर झुक जाता है…।’ ऐसे और भी बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए हैं। नीचे पोस्ट में आप भी उन कमेंट्स को पढ़ सकते हैं।

बता दें हार्दिक पंड्या ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 2020 में एक जनवरी को सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक को समंदर के बीच क्रूज पर प्रपोज किया था। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने जुलाई 2020 में नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी।

हालांकि, तब कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की वजह से ज्यादा लोग हार्दिक और नताशा की खुशी में शरीक नहीं हो पाए थे। अब 3 साल बाद हार्दिक और नताशा ने वैलेंटाइन डे पर वेडिंग की। हार्दिक और नताशा का एक बेटा अगस्तया भी है। शादी में वह भी शामिल रहा।