India vs New Zealand, 3RD T20I Match: भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) 3 मैच की सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में इतिहास रचा और टीम की 168 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल ने जीत के बाद कहा कि उन्हें देश के लिए खेलते समय कोई थकान नहीं महसूस होती और वह तीनों फॉर्मेट में खेलकर बहुत खुश हैं। वहीं, कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपना प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player Of The Series) का अवार्ड पूरे सपोर्ट स्टाफ को समर्पित किया।
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा, जब आप अभ्यास करते हैं और उसका फायदा मिलता है तो अच्छा लगता है। टीम के लिए बड़ी पारी खेलकर खुशी होती है। हर किसी के पास छक्के मारने की अलग तकनीक होती है। हार्दिक भाई ने मुझे वैसे ही बल्लेबाजी करने के लिए कहा जैसे मैं करता हूं। उन्होंने कहा कुछ अतिरिक्त करने की आवश्यकता नहीं है। तीनों फॉर्मेट्स में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर शुभमन गिल ने कहा, जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि कोई थकान महसूस होती है। मैं तीनों फॉर्मेट्स में खेलने को लेकर खुश हूं।
परिस्थितियों को पढ़कर जिसकी जरूरत थी वही किया: हार्दिक पंड्या
हार्दिक पांड्या ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मेरा प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पूरे सपोर्ट स्टाफ को जाता है। मैंने हमेशा इस तरह का गेम खेला है। परिस्थितियों को पढ़ने की कोशिश की और उस समय जो जरूरत थी वही किया। बहुत बार मैं अपने गट्स को सपोर्ट करता हूं।
हार्दिक पंड्या ने कहा, मुझे अपने जीवन और कप्तानी के बारे में एक बहुत ही सरल नियम मिला है- अगर मैं कोई फैसला करता हूं तो मैं उस पर आगे बढ़ता हूं। जब मैंने आईपीएल फाइनल खेला तो मुझे लगा कि दूसरी पारी अधिक तेज थी। हम इस दबाव के खेल को सामान्य बनाना चाहते हैं और उम्मीद है कि हम बड़े चरणों में बेहतर कर सकते हैं।
पावरप्ले में 5 विकेट गंवाने के बाद जीतना मुश्किल होता है: मिशेल सैंटनर
सीरीज गंवाने के बाद निराश न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने उत्कृष्ट क्रिकेट खेलने के लिए भारत को श्रेय दिया। सैंटनर ने कहा, उनके कुछ खिलाड़ी इस समय अच्छी लय में हैं। जब आप पावरप्ले में पांच विकेट गंवाते हैं तो जीतना मुश्किल होता है। जब गेंद स्विंग कर रही हो तो यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। सैंटनर ने कहा, अगर आप भारत के खेलने के तरीके को देखें तो उन्होंने शुरुआत में अपना समय लिया और जब यह सपाट हो गया तो उन्होंने वास्तव में हम पर निशाना साधा।
इस साल के अंत में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के बारे में पूछने पर सैंटनर ने कहा, मुझे लगता है कि साल के उस समय कुछ ओस होगी, ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी कर सकती हैं। मिशेल सैंटनर ने कहा, हमने कुछ शानदार विकेट देखे हैं। अगर ऐसा है तो अक्टूबर में यह एक शानदार विश्व कप टूर्नामेंट होगा, जिसका हिस्सा बनना और सीखना होगा। मुझे लगता है कि 320 वह स्कोर होगा जिस पर हम टीमों को रोकना चाहते हैं।