भारतीय टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, हार्दिक ने अपनी इंजरी को लेकर एक लेटेस्ट वीडियो जारी किया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए इस वीडियो में दिख रहा है कि हार्दिक पंड्या ने नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। इस वीडियो से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि पंड्या आईपीएल 2024 और फिर टी20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट होंगे और वह टीम का हिस्सा भी बनेंगे।

मुंबई की कप्तानी करते दिखेंगे हार्दिक

हार्दिक पंड्या इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी करेंगे। फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था और फिर बाद में रोहित शर्मा की जगह उन्हें टीम का कप्तान बना दिया। हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लगी थी। उसके बाद से हार्दिक क्रिकेट से दूर हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज मिस की, लेकिन अब हार्दिक आईपीएल में वापसी करते दिखेंगे।

घरेलू मैदान पर पंड्या ने शुरू किया अभ्यास

हार्दिक पंड्या इस वीडियो में कह रहे हैं, “यहां वापस आने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इस ग्राउंड को एक मंदिर की तरह मानता हूं, क्योंकि इस मैदान पर मैंने बहुत कुछ सीखा है। इसने मुझे जो सिखाया है वह अमूल्य है।” मेरी यात्रा सचमुच 17 साल पहले इसी मैदान पर शुरू हुई थी।” बता दें कि हार्दिक पंड्या बड़ौदा ने अपने घरेलू मैदान पर गेंदबाजी का अभ्यास शुरू किया है।

बड़ौदा में रिकवरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं हार्दिक

बता दें कि हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे। हार्दिक उसी मैच से बाहर हो गए थे और फिर पूरे वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेल पाए। हार्दिक ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों सीरीज को मिस किया था। हार्दिक इन दिनों बड़ौदा में नेट्स में अभ्यास कर रहे हैं।