Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल रहे हैं। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के अपने सारे ग्रुप मैच खेल लिए हैं और अब आगे के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। इन सारी बातों के बीच पूरे वर्ल्ड में 16 जून के फादर्स डे मनाया जा रहा है और इस मौके पर हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपने बेटे के साथ एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो में अपने बेटे के साथ बिताए सभी प्यारे लम्हों को समेटा है, लेकिन उन्होंने इस वीडियो में अपनी पत्नी नताशा को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया।

हार्दिक ने बेटे के साथ वाली वीडियो शेयर किया

हार्दिक पंड्या ने जो वीडियो या तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो अपने बेटे अगस्त्य के साथ दिख रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपने बेटे के साथ बिताए उन लम्हों को समेटा है जो उन्होंने उसके साथ बिताए हैं। इस वीडियो में पिता और बेटे दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन इसमें कहीं भी हार्दिक की पत्नी नताशा नजर नहीं आ रही हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि हार्दिक और नताशा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और दोनों अलग हो सकते हैं। हालांकि इसे लेकर दोनों की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

वहीं दूसरी तरफ फादर्स डे पर नताशा ने भी अपने पिता कि तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और उन्हें विश किया। नताशा ने हार्दिक के साथ अपने बेटे की कोई तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर नहीं की।

हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए ग्रुप मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की। भारत ने 4 में से 3 मैच खेले जबकि एक मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका। हार्दिक ने तीन मैचों में 7 विकेट लिए जबकि तीन मैचों में उन्होंने 7 रन बनाए। उन्होंने ये रन पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था जबकि यूएसए और आयरलैंड के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।