भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम में पंड्या की भूमिका बेहद अहम होगी। भारतीय टीम के पास आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या के रूप में अभी तीन ऑलराउंडर्स मौजूद है। टीम के लगभग सभी खिलाड़ी हार्दिक के अच्छे दोस्त हैं और उनकी जमकर तारीफ करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर हार्दिक फैन्स के लिए अक्सर नए लुक्स वाली अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। 1 अगस्त से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से ठीक पहले हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपने पहले प्यार के बारें में जिक्र किया। पंड्या ने ट्विटर पर दिनेश कार्तिक के साथ एक फोटो शेयर की और उन्हें अपना नंबर वन लव बताया। कार्तिक को अपना पहला प्यार बताने के पीछे की वजह पंड्या ने अभी जाहिर नहीं की है। दिनेश कार्तिक और केएल राहुल पंड्या के करीबी दोस्तों में गिने जाते हैं। हाल ही में कार्तिक ने गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस’ में हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की थी।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कार्तिक और पंड्या एक साथ खेले थे और यही से इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई। एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान कार्तिक और पंड्या के बीच मैदान पर रन लेने को लेकर बहस होते हुए भी देखा गया, लेकिन मैदान से बाहर वह एक बार पिर उसी अंदाज में नजर आए। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हार्दिक पंड्या के मुंबई के खिलाड़ियों से भी अच्छी दोस्ती है।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या का सफर शुरुआती स्तर से देखा है और वह उनकी काबिलियत को भली भांति पहचानते हैं। बता दें कि भारत को बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का अपना पहला मैच खेलना है।