ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को लंबे दौरे पर न्यूजीलैंड जाना है। यह सीरीज भारत के लिए विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम में बदलाव की बात करें तो कोई बड़ा फेरबदल देखने को शायद ही मिले लेकिन उम्मीद है कि चोट के कारण बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को इस दौरे पर टीम में जगह मिले।
भारतीय टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौर में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे के लिये टीम का चयन रविवार यानी की 12 जनवरी को होना है। न्यूजीलैंड में भारतीय टीम सफेद गेंद से आठ मैच खेलेगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता 15 के बजाय 16 या 17 सदस्यीय टीम का चयन करेंगे या नहीं।
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि हार्दिक के बारे में, सिर्फ यही देखना है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिये पूरी तरह से फिट है या नहीं। वह भारत की विश्व टी20 योजना के लिये बहुत अहम है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वनडे टीम और टी20 टीम एक सी होंगी या नहीं।
टेस्ट टीम काफी संतुलित दिखती है जिसमें सिर्फ तीसरे सलामी बल्लेबाज के स्थान पर ही विचार किया जाना है। घरेलू श्रृंखला के लिये रिजर्व के तौर पर चुने गये युवा शुभमन गिल तीसरे सलामी बल्लेबाज के हकदार हैं लेकिन लोकेश राहुल की मौजूदा फार्म और टेस्ट क्रिकेट में उनके अनुभव पर विचार किया जा सकता है।
चयनकर्ता इस पर भी विचार करेंगे कि जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा का साथ निभाने के लिये पांचवें तेज गेंदबाज (नवदीप सैनी) के बजाय तीसरा स्पिनर (कुलदीप यादव) दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये जरूरी होगा या नहीं। (एजेंसी इनपुट के साथ)