न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है लेकिन, इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और लंबे समय से चोट के चलते टीम से दूर रहने वाले हार्दिक पंडया क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। करीब 5 महीने का वक्त हो गया है जब पंड्या चोट के चलते कोई भी मैच नहीं खेले हैं। उन्हें एनसीए में निगरानी में रखा गया था।
लेकिन, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर की मानें तो 26 वर्षीय पंड्या घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी पंड्या की वापसी की राह साफ हो जाएगी। खबर की मानें तो पंड्या मुंबई के डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में रिलायंस टीम की ओर से खेलने उतरेंगे।
टूर्नामेंट डीवाई पाटिल स्टेडियम पर 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। पंड्या की टीम रिलायंस लीग स्टेज में पहला मुकाबला 25 फरवरी, दूसरा 28 फरवरी और तीसरा मुकाबला 3 मार्च को खेलेगी।
रिलायंस की टीम में पंड्या का नाम शामिल है। बता दें कि लंबे समय से पंड्या चोट के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। लंबे समय से टीम से दूर रहने के चलते उन्हें अपनी लय को पकड़ने के लिए यह मुकाबला काफी मदद करेगा। पंड्या टी20 विश्वकप के लिहाज से टीम का अहम हिस्सा हैं।
ऐसे में उनकी मैदान में वापसी की खबर टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सुखद संकेत हैं। वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 27 फरवरी से खेलेगी।