भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी सर्बिया की नताशा स्टेनकोविक लगातार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी बीच नताशा ने एक और फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें उन्हें तूफान का इमोजी लगाया है। इस फोटो पर उनके पति और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने आग लगा देने वाला रिएक्शन दिया है।

नताशा इस फोटो में गोगल्स के साथ कलरफुर ड्रेस में दिख रही हैं। उनके इस पोस्ट पर कई लोग उनके लुक की तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं। वहीं उनके पति हार्दिक पंड्या भी उनकी इस तस्वीर को देखकर खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने भी इस पर आग लगा देने वाले इमोजी के साथ कमेंट किया।

वहीं इसी बीच हार्दिक पंड्या ने भी अपनी नई हेयरस्टाइल के साथ एक फोटो शेयर किया है। उनके इस फोटो पर उनकी पत्नी नताशा ने भी रिएक्शन दिया है। पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने आग और हार्ट इमोजी के साथ उनकी फोटो पर कमेंट किया है।


हार्दिक पंड्या की पत्नी की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो पर हार्दिक के अलावा भारतीय क्रिकेटर इशान किशन ने भी कमेंट किया है। भारतीय विकेटकीपर ने भी इस फोटो पर आग लगाने वाले रिएक्शन के साथ हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं।


हार्दिक पंड्या को इससे पहले हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए खेलते देखा गया था। हालांकि उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था और आखिरी दो टी-20 मुकाबलों से उन्हें कोरोना की दस्तक के कारण बाहर भी होना पड़ा था।

आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा ने पिछले साल ही लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। दोनों का एक साल का एक बेटा अगस्त्या भी है। सोशल मीडिया पर पंड्या फैमिली हमेशा सुर्खियों में रहती है। अब हार्दिक 19 सितंबर से यूएई में शुर होने वाले आईपीएल 2021 पार्ट-2 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे।