भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का नाम अक्सर किसी ना किसी से जुड़ता रहता है। हालांकि, पत्नी नताशा स्टेनकोविच से अलग होने के बाद उन्होंने कभी कई लोगों से नाम जुड़ने के बाद भी कुछ जगजाहिर नहीं किया था। मगर इन दिनों हार्दिक और फैशन मॉडल व अभिनेत्री माहिका शर्मा का प्यार परवान चढ़ रहा है। दोनों ने इसे जगजाहिर भी कर दिया है। खासतौर से हार्दिक पंड्या भी अपने इस रिश्ते को छिपाना नहीं चाह रहे हैं।
कुछ दिन पहले करवाचौथ के अवसर पर दोनों एकसाथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे और फिर हार्दिक के बर्थडे पर वैकेशन पर भी दोनों साथ गए थे। अब हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें कार धो रहे हैं भारतीय क्रिकेटर और उनको इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा किस करती दिख रही हैं। यानी अब यह साफ है कि दोनों शायद एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं यह भी काफी हद तक साफ हो चुका है कि हार्दिक ने नताशा से अलग होने के बाद अब मूव ऑन कर लिया है।
एक नहीं कई लड़कियों से जुड़ा नाम…
हार्दिक पंड्या का नताशा से अलग होने के बाद एक नहीं कई लड़कियों से नाम जुड़ा। अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ उनके नाम को काफी जोड़ा गया। उसके बाद ब्रिटिश मॉडल व सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ लंबे समय तक दोनों के प्यार के चर्चे रहे। जैस्मीन आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की टीम बस और अन्य खिलाड़ियों की पत्नी जैसे देविशा शेट्टी, रितिका सजदेह के साथ नजर आई थीं। मगर अब उन्होंने काफी हद तक साफ कर दिया है कि वह और माहिका एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हार्दिक पंड्या ने अपने हालिया पोस्ट में एक ऐसा फोटो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने फोन का वॉलपेपर दिखाया जिसमें उनकी और माहिका की तस्वीर है। इससे पहले भी वैकेशन पर दोनों काफी करीब और मस्ती करते नजर आए थे। उनके इस पोस्ट में बेटा अगस्त्या भी नजर आ रहा है। हालांकि, वो उनके साथ नहीं है बल्कि फोन पर नजर आ रहा है। हार्दिक पंड्या चोट के बाद से एशिया कप 2025 के बाद से बाहर हैं। उम्मीद है आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है।
कौन हैं माहिका शर्मा?
हार्दिक पंड्या की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की बात करें तो वह पेशे से फैशन मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वहीं 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म जिसमें विवेक ओबरॉय लीड किरदार में थे, उसमें भी वह नजर आई थीं। उनको इसके अलावा रैपर रागा के म्यूजिक वीडियो में भी देखा जा चुका है। इसके अलावा भारतीय फैशन अवॉर्ड 2024 में उन्हें मॉडल ऑफ द ईयर भी चुना गया था।
