टीम इंडिया के ऑलराउंडर युवा खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक मशहूर टीवी शो कॉफी विद करण में महिलाओं को लेकर दिए उनके आपत्तिजनक बयान के बाद उन्हें टीम से तो बाहर का रास्ता दिखा ही दिया गया था लेकिन इसके बाद इस खिलाड़ी से जुड़े कई ब्रांड भी अब किनारा करने लगे हैं। इसी क्रम में अब अब मुंबई के प्रतिष्ठित खार जिमखाना क्लब ने उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया है।

खबरों की मानें तो इस क्लब के संयुक्त सचिव गौरव कपाड़िया ने कहा कि खार जिमखाना क्लब राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानजनक रूप से क्लब की सदस्यता देता है, लेकिन हार्दिक पंड्या को लेकर हाल में हुए विवाद के बाद हमने आपसी रायशुमारी कर पंड्या की सदस्यता को रद्द करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस क्लब का अपना ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट है जिसमें करीब 4000 सदस्य हैं। कपाड़िया ने बताया कि इस क्लब की कई महिला सदस्यों ने पांड्या पर कार्रवाई करने की बात कही थी जिसके चलते सभी सदस्यों की बैठक के बाद इस फैसले पर मुहर लगा दी गई है।

गौरतलब हो कि इस शो में पंड्या-केएल राहुल ने महिलाओ को लेकर कई आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसके बाद चारों तरफ इन खिलाड़ियों का विरोध शुरू हो गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद की दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इसका विरोध किया जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही भारत वापस भेज दिया गया। इन दोनों खिलाड़ियों ने अब बिना शर्त माफी मांग ली है लेकिन फिर भी जांच का शिकंजा कायम है।