हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का पार्टी बॉय कहा जाता है। वे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की तरह पार्टी करने और मस्तमौला तरीके से जिंदगी बिताने में विश्वास रखते हैं। हार्दिक के उलट उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या सरल और साधारण तरीके से रहते हैं। हार्दिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपने बड़े भाई क्रुणाल को ब्रांडेड चीजों के लायक नहीं समझते हैं, क्योंकि वे महंगे सामानों की इज्जत नहीं करते हैं। वे सबको एक समान तरीके से ही इस्तेमाल करते हैं।
हार्दिक और क्रुणाल ने वियू इंडिया के शो ‘वाट द डक’ के लिए विक्रम साठये को इंटरव्यू दिया था। शो पर विक्रम ने हार्दिक से कहा ‘‘शॉपिंग के तो आप मास्टर हो। अगर आप शॉपिंग के लिए निकले हो तो क्रुणाल के लिए क्या लेकर आओगे?’’ इस पर क्रुणाल ने तपाक से कहा- कुछ नहीं, मैं सेकंड हैंड माल यूज करता हूं। इसके छोड़े हुए कपड़े पहन लेता हूं। फिर हार्दिक ने कहा, ‘‘मेरा और उसका स्टाइल अलग है। मैं उसके लिए कुछ लाता नहीं हूं। कोशिश तो करता हूं, लेकिन सोचता हूं कि अगर ये चीज इतनी महंगी है तो ये पहन पाएगा या नहीं। फिर मुझे लगता है नहीं, ये नहीं पहन सकता।’’
इसके बाद क्रुणाल ने कहा, ‘‘इसके मुताबिक महंगी चीज मेरे ऊपर नहीं ठीक नहीं लगती है। अभी तक मैं कुछ भी किया हूं उस पर इसे विश्वास नहीं होता है। चाहे वो मैं क्रिकेट खेल रहा हूं, चाहे यहां हूं या चाहे अच्छे गाड़ी पर बैठा हूं। इसे विश्वास ही नहीं होता है।’’ फिर हार्दिक ने कहा, ‘‘मैं चीजें खरीदता हूं तो उसका ध्यान रखता हूं। जूते, चश्मे, घड़ी या गाड़ी सबको प्यार से रखता हूं। किसी पर भी आपको एक भी स्क्रैच नहीं मिलेगा, लेकिन ये आदमी बड़े ब्रांड या छोटे ब्रांड को समान तरीके से इस्तेमाल करता है। बड़े ब्रांड को थोड़ा ज्यादा इज्जत देना चाहिए।’’
क्रुणाल ने कहा, ‘‘मैं सबको बराबर रखता हूं। भेदभाव नहीं करता हूं।’’ इस पर हार्दिक ने कहा, ‘‘इसलिए ये आदमी डिजर्व नहीं करता है। इसी कारण इसके लिए मैं कुछ नहीं खरीदता हूं। पंखुरी भाभी के लिए मैं खरीद कर लाता हूं। वो डिजर्व करती हैं। हसबैंड ये हैं लेकिन इन्होंने कुछ नहीं दिया है। मैं ही ज्यादा खरीद कर देता हूं।’’ क्रुणाल ने बाद में कहा, ‘‘पंखुरी और हार्दिक के मुताबिक मेरी पसंद खराब है। हार्दिक के मुताबिक मैंने सिर्फ एक ही अच्छा काम किया है वो है पंखुरी से शादी।’’
