मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपने खेल के साथ-साथ निजी जीवन में भी बहुत चर्चा में रहते हैं। पिछले साल उनके और नताशा के रिश्तें को लेकर खबरें आई। दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया। इसके बाद उनका नाम ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनलेटी जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ा। सोमवार को फैंस को मैच के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद दोनों का लोग दोनों का रिश्ता पक्का माना जा रहा है।

मुंबई को चीयर करने पहुंचीं जैस्मीन वालिया

मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। मैच के दौरान जैस्मिन स्टैंड्स में हार्दिक पंड्या को चीयर करती नजर आई। स्क्रीन पर जब लोगों को उनका चेहरा नजर आया तो लोग समझ गए कि वह हार्दिक के साथ ही आईं हैं। हालांकि यह बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई।

खिलाड़ियों के परिवार के साथ सफर कर रही हैं वालिया

मैच के बाद सभी खिलाड़ी टीम बस में सवार होकर होटल पहुंचते हैं। मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों के परिवार के लिए अलग बस का इंतजाम हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जैस्मीन वालिया उसी बस में चढ़ती नजर आई। इसी कारण यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि हार्दिक पंड्या अब दुनिया से अपना रिश्ता नहीं छुपा रहे हैं। इससे पहले भी जैस्मीन को उन्हीं जगह पर देखा गया जहां हार्दिक वैकेशन के लिए गए थे। दोनों को कुछ जगहों पर साथ में भी स्पॉट किया गया था।

नताशा से अलग हो चुके हैं हार्दिक पंड्या

2022 और उससे पहले के सीजन में नताशा स्टेनकोविच आईपीएल के हर मैच में हार्दिक पंड्या को चीयर करने आती थीं। हालांकि पिछले साल ऐसा नहीं हुआ। इसी समय से लोगों ने दोनों के रिश्ते को लेकर लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप तक हार्दिक ने इसे लेकर कुछ नहीं कहा। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर साफ किया कि उन्होंने और नताशा ने अलग होने का फैसला किया है। हालांकि वह दोनों बेटे की परवरिश के लिए पार्टनर्स की तरह काम करेंगे।

Disclaimer: यह जनसत्ता के विचार नहीं है। यह खबर सोशल मीडिया के रिएक्शन के आधार पर बनाई गई है। हम इसकी पुष्टी नहीं करते हैं।