भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप के बाद वापसी को तैयार हैं। हार्दिक को वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ पैर में चोट लगी थी। इस चोट के बाद वह तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर खेलेंगे। हार्दिक ने इंजरी का समय याद करते हुए बताया कि उन्होंने टीम से कहा था कि वह केवल 5 दिन के अंदर वापस आ जाएंगे।
हार्दिक पंड्या ने टीम से कहा 5 दिन में वापस आ जाऊंगा
हार्दिक पंड्या ने वह समय याद करते हुए स्टार स्पोर्ट्स कहा, ‘मैं एक साल से भी ज्यादा समय से वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रहा था। मैच के दौरान चोट लगी। इंजरी के कारण मैं 25 दिन तक एक्शन से दूर रहता जिसका मतलब था कि मैं वर्ल्ड कप से बाहर हो जाऊंगा। मैंने जबरदस्ती कोशिश की। मैंने मैनेजमेंट से कहा कि मैं पांच दिन में वापस आ जाऊंगा। मैंने अपनी एड़ी में तीन जगह इन्जेक्शन लगाया। मुझे सूजन के कारण अपनी एड़ी से खून निकालना पड़ा।’
जबरदस्ती कोशिश के चक्कर में चोटिल हुए हार्दिक
हार्दिक ने आगे कहा, ‘एक समय पर मुझे यह अंदाजा ही नहीं था कि अगर मैं कोशिश करता रहूंगा तो लंबे समय के लिए चोटिल हो जाऊंगा। मैं उस समय सोच रहा था कि अगर मेरा टीम से जुड़ने का एक प्रतिशत भी चांस है तो मैं उसके लिए कोशिश करूंगा। मेरी कोशिश भारी पड़ी और मैं तीन महीने के लिए बाहर हो गया। जब मैं चल भी नहीं सकता था तब मैं भागने के बारे में सोच रहा था। 10 दिन की कोशिश के बाद मैंने हार मान ली।’
मुंबई इंडियंस टीम में लौटे स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी टीम आईपीएल में ऐसा खेल दिखायेगी कि कोई भूल नहीं सकेगा। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से पहले पंड्या गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियंस के कप्तान बने उन्होंने कहा ,‘‘ हम ऐसी क्रिकेट खेलेंगे कि सभी को गर्व होगा और कोई भूल नहीं सकेगा।’’