टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में वह समुद्र किनारे स्विमिंग पूल में बिकिनी पहने डांस करती दिख रही हैं। बैकग्राउंड में साल 2015 में रिलीज मोविमेंटो लैटिनो (Movimento Latino) के एलबम लैटिन कलेक्शन द रीमिक्सेस (Latino Collection The Remixes) के Volume 3 का ब्राजीलियन सॉन्ग बज रहा है।
पूल में नताशा के साथ उनका एक साल का बेटा अगस्त्या पंड्या भी स्विमिंग का आनंद ले रहा है। मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस नताशा के इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। उनके इस वीडियो को सेलेब्रिटीज, बॉलीवुड एंड एंटरटेनमेंट न्यूज (Bollywood and Entertainment News) से जुड़े Voompla ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मम्मा और बेबी पंड्या के लिए कोई भी दिन डल डे नहीं है। ऊह हम भी पूल पर पहुंचना चाहते हैं।’
नताशा के इस वीडियो पर बहुत से यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। हालांकि, कुछ लोगों को टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया की जल्द विदाई के बाद नताशा का इस तरह मौज-मस्ती करना रास नहीं आया। उन्होंने टीम इंडिया, हार्दिक पंड्या को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स किए। arsalarif10 ने लिखा, ‘पापा जल्द ही आप लोगों के साथ जुड़ेंगे, वह सिर्फ अपने परिवार की खातिर वापस आ रहे हैं।’
geetu3010 ने लिखा, ‘ये लोग तो यही करने गए थे! जीतने पर टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कार और सम्मान दिए जाते हैं, लेकिन वे क्वालिफाई करने में विफल रहे हैं। उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।’ warda_tweetz ने लिखा, ‘इंडियन क्रिकेट टीम इंडिया आगे है??’ rvscorpio ने लिखा, ‘वह खुश हैं। सीनियर पंड्या टी20 वर्ल्ड कप हारकर स्वदेश लौट रहे हैं। अब वह फिर से खरीदारी के लिए जा सकती हैं।’
imvity ने लिखा, ‘वर्ल्ड कप से आउट होने की खुशी मना रही हैं।’ main_100rabh ने लिखा, ‘इन्हें वर्ल्ड कप की तो पड़ी नहीं है।’ zillayhayder ने लिखा, ‘सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद डांस ही करना।’
बता दें कि बॉलीवुड में कई डांस परफॉर्मेंस दे चुकीं नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने रैंप वॉक कर सनसनी मचा दी है। नताशा की गिनती उन क्रिकेटर्स की पत्नियों में होती है, जो पति की तरह खुद भी काफी पॉपुलर हैं।