आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, यह जुर्माना गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में स्लो ओवर रेट मेंटेन नहीं होने की वजह से लगा है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है, उन्होंने इस सीजन में पहली बार आचार संहित का उल्लंघन किया है, उन्होंने कल रात हुए मैच में स्लो ओवर रेट को मेंटेन नहीं किया, जिस वजह से वह इस अपराध के दोषी हैं। पांड्या पर यह जुर्माना आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के नियमों के तहत लगा है।
IPL 2023 में जुर्माना झेलने वाले हार्दिक पांड्या दूसरे कप्तान
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2023 में ऐसे दूसरे कप्तान बने हैं, जिनपर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। ऐसा ही जुर्माना 3 दिन पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर भी लगा था। लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उन पर भी 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। इसी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आवेश खान को मैच रेफरी से फटकार भी लगी थी। उन्होंने आखिरी गेंद पर जीत के बाद मैदान पर हेलमेट फेंककर मारा था।
मैच में गुजरात ने पंजाब को दी थी 6 विकेट से मात
पंजाब किंग्स के खिलाफ गुरुवार की रात खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। गुजरात की यह सीजन में तीसरी जीत थी तो वहीं पंजाब किंग्स की यह दूसरी हार थी। गुजरात टाइटंस इस जीत के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है तो वहीं पंजाब की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के बाद छठे स्थान पर है। पंजाब के खिलाफ कल रात हुए मैच में गुजरात के फिनिशर राहुल तेवतिया ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। गुजरात का अगला मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा जबकि पंजाब की टीम शनिवार को लखनऊ से भिड़ेगी।