भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इंजर्ड हो गए थे और फिर इस टूर्नामेंट के बीच से ही बाहर हो गए थे। अपनी इंजरी की वजह से हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए थे साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 सीरीज में खेलने से चूक गए थे, लेकिन अब उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने बताया कि वह कब तक फिट हो सकते हैं और किस टीम के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में खेल सकते हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं हार्दिक पांड्या

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए फिट हो सकते हैं। जय शाह के इस बयान के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि हार्दिक पांड्या इस सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं। भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत में ही खेलना है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 11, 14 और 17 जनवरी को खेली जाएगी।

आपको बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ लीग मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या का पांव अचानक से मुड़ गया था और फिर वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। इसके बाद वह बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं आए थे और फिर वह इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद उनकी जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को लाया गया था। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाभ भी टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें ही टीम का कप्तान नियुक्त किया गया