भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं। एमएस धोनी की जगह टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है तो वहीं विजय शंकर की जगह टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। धोनी को कुछ शारीरिक दिक्कतों के चलते उन्हें आराम दिया गया है।
गौरतलब हो कि पंड्या लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं। एशिया कप के दौरान चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी मैदान में वापसी तो हुई थी लेकिन कॉफी विद करण के शो में केएल राहुल के साथ महिलाओं के बारे में दिए गए विवादास्पद बयान के चलते इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि निलंबन के बाद अब पंड्या की टीम में वापसी हो गई है। कप्तान कोहली ने बताया कि पंड्या का ओवरऑल प्रदर्शन इन दिनों काफी अच्छा रहा है। इस युवा खिलाड़ी से आगामी वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया को खासा उम्मीदें हैं।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवनः मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन , रॉस टेलर, टॉम लाथम , हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली , अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक , हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।