भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत ने आईपीएल थप्पड़ काड़ को फिर सुर्खियों में लाने के लिए आईपीएल के पहले कमिश्नर ललित मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इतना घटिया और अमानवीय काम करने के लिए इनके खिलाफ मुकदमा किया जाना चाहिए।
हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड का 17 साल पुराना मामला सुर्खियों में तब आया जब ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के बियॉन्ड23 पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि उन्होंने 2008 के विवाद का एक अनदेखा फुटेज अपने पास रखा है। कथित तौर पर स्टेडियम के सुरक्षा कैमरों से ली गई यह क्लिप शो के दौरान चलाई गई। इसमें मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच आईपीएल मैच के बाद श्रीसंत को हरभजन उलटे हाथ से थप्पड़ मारते देखे जा सकते हैं।
ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए
भुवनेश्वरी श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए। तुम लोग इंसान नहीं हो सिर्फ अपनी सस्ती लोकप्रियता और व्यूज के लिए 2008 की किसी घटना को घसीट रहे हो। श्रीसंत और हरभजन दोनों बहुत पहले ही आगे बढ़ चुके हैं। अब वे स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं फिर भी तुम उनके पुराने जख्मों को कुरेदने की कोशिश कर रहे हो। यह बेहद घिनौना,निर्दयी और अमानवीय है।”
ललित मोदी ने हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड का VIDEO किया जारी, 17 साल बाद दिया घटना का पूरा ब्योरा
दशकों पहले दफन सदमे को फिर से जीने के लिए मजबूर
भुवनेश्वरी श्रीसंत ने ललित मोदी और माइकल क्लार्क को टैग करते हुए लिखा, “श्रीसंत ने हर मुश्किल का सामना करने के बाद गरिमा के साथ अपने जीवन को फिर से बुना है। उनकी पत्नी और उनके बच्चों की मां होने के नाते, हमारे परिवार के लिए 18 साल बाद इस सदमे को फिर से देखना बेहद दुखद है। परिवारों को उस सदमे को फिर से जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो दशकों पहले दफन कर दिया गया था, सिर्फ इसलिए कि आप लोगों की नजरों में आ सकें।”

मुकदमा चलाया जाना चाहिए
भुवनेश्वरी श्रीसंत ने लिखा, “इससे न सिर्फ खिलाड़ियों को ठेस पहुंचती है, बल्कि उनके मासूम बच्चों के लिए भी गहरा जख्म है, जिन्हें अब बिना किसी गलती के सवालों और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। इतनी घटिया और अमानवीय हरकत के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए। श्रीसंत एक ताकतवर और गरिमा वाले इंसान हैं। कोई भी वीडियो उनकी गरिमा को नहीं छीन सकता। अपने फायदे के लिए परिवारों और मासूम बच्चों को नुकसान पहुंचाने से पहले ईश्वर से डरो।”

श्रीसंत ने भी भुवनेश्वरी के स्टोरी को शेयर किया
भुवनेश्वरी श्रीसंत ने लिखा, “बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट कितना बेकार है! आपने सच्चाई का सामना करने के बजाय मेरे कमेंट को हटा दिया। अगर आप व्यूज के लिए पोस्ट कर सकते हैं तो कम से कम सच्चाई को सामने लाने का साहस तो रखिए। श्रीसंत ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भुवनेश्वरी के स्टोरी को शेयर किया।

श्रीसंत से हरभजन मांग चुके हैं माफी
थप्पड़ मारने के लिए हरभजन सिंह सार्वजनिक तौर श्रीसंत से माफी मांग चुके हैं। वह इस घटना पर अफसोस जता चुके हैं। यूट्यूब पर भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में हरभजन ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें श्रीसंत को थप्पड़ मारने पर अफसोस है और तेज गेंदबाज की बेटी से मिलने के बाद टूट गए थे। बेटी ने कहा था कि वह इस वजह से हरभजन से बात नहीं करना चाहती।