Harbhajan Singh Geeta Basra Instagram Reels: हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वह अपनी पत्नी और अभिनेत्री गीता बसरा से अपनी जबान कटवाने की बात कह रहे हैं। चौंकिए नहीं, हरभजन सिंह ने सच में ऐसा कहा है, लेकिन यह उनके उस डॉयलॉग का हिस्सा है, जिसे उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम रील में इस्तेमाल किया है। हरभजन ने अपनी इस इंस्टाग्राम रील को शादी के साइड इफेक्ट पार्ट 1 नाम दिया है।
वीडियो में हरभजन और गीता बसरा साथ में बैठे हैं। गीता बसरा फोन पर व्यस्त दिख रही हैं। इस दौरान हरभजन गीता से कहते हैं, ‘सुनो मैं तुम्हें एक शायरी सुनाऊं।’ गीता बसरा कहती हैं, ‘हां।’ इसके बाद हरभजन सिंह कहते हैं, ‘तुम चंद्रमुखी, मैं सूरजमुखी।’ इतना सुनते ही गीता गुस्से से कहती हैं, ‘तू मुझसे दुखी, मैं तुससे दुखी।’ यह सुनकर हरभजन भी कहां चुप रहने वाले थे।
हरभजन सिंह ने आगे कहा, ‘तुम अपनी जबान कटवा लो, तुम भी सुखी, मैं भी सुखी।’ इसके बाद हरभजन नाराज होकर दूसरी ओर मुंहकर बैठने की एक्टिंग करते हैं। हरभजन की यह इंस्टाग्राम रील वायरल है। इसे 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर सवा लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोग कमेंट्स कर चुके हैं। नीचे आप भी उस इंस्टाग्राम रील्स को देख सकते हैं।
हरभजन सिंह ने ओमान में फंसी भारतीय युवती की कराई वतन वापसी
पंजाब से राज्य सभा सदस्य हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह ट्विटर के जरिए आम लोगों की मदद को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एजेंट की धोखाधड़ी की शिकार हुई एक युवती कमलजीत कौर को ओमान की राजधानी मस्कट से छुड़वाया है। कमलजीत कौर बठिंडा की रहने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरभजन सिंह को उनके किसी जानकार ने बताया था कि कमलजीत कौर मस्कट में फंसी हैं। इसके बाद उन्होंने कमलजीत कौर को वहां के दूतावास की मदद से छुड़वाया। मस्कट पहुंचने के बाद कमलजीत का पासपोर्ट और मोबाइल सिम जब्त कर लिया गया था। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था और स्वदेश भी नहीं लौटने दिया जा रहा था।