पाकिस्‍तान के स्पिनर सईद अजमल ने आरोप लगाया है कि भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन चकिंग करते हैं। सितंबर में संदिग्‍ध एक्‍शन के चलते बॉलिंग से प्रतिबंधित किए गए अजमल के इस खुलासे से सभी हैरान हैं। खबर है कि अजमल ने हाल ही में एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल इंटरव्‍यू दिया था और इसी चैनल की स्‍पोट्र्स एंकर जैनाब अब्बास एक के बाद एक ट्वीट कर अजमल के हवाले से दावा किया कि हरभजन और अश्विन चकर हैं। जैनाब अब्बास ने ट्वीट किया, ”मैंने उन्हें (अजमल) कभी इतना परेशान नहीं देखा। अजमल ने दावा किया कि हरभजन चक करते हैं।” उन्होंने कहा- “मैं चैलेंज करता हूं कि वे 15 डिग्री के अंदर नहीं हैं।”

सईद अजमल पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के तीनों फृॉरमेट में खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट में 178, वनडे में 184 और टी-20 में 85 विकेट लिए हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि अजमल रिटायरमेंट लेने वाले हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने ऐसी खबरों को गलत बताया था। इसके अलावा अजमल के धार्मिक संगठन में शामिल होने की भी चर्चा है। उन्‍होंने दावत-ए-इस्लामी के सत्र में हिस्सा लेने शुरू कर दिया है, जो सुन्नी मुस्लिम बरेलवी वर्ग का मुख्य धार्मिक संगठन है और इसका मुख्यालय कराची में हैं।

Singh chucks for sure. He said ‘ mein challenge kerta hoon keh woh 15 degrees ke andar nahin’. He also said keh PCB has not bothered (2/3)

— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) November 2, 2015