एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 21 अगस्त को किया जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इस अहम टूर्नामेंट के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय टीम का चयन किया है। कमाल की बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को जगह दी है तो वहीं उनकी टीम में संजू सैमसन जगह बनाने में सफल नहीं रहे हैं। भज्जी ने अपनी टीम में केएल राहुल का शामिल किया है जो अब फिट हो चुके हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि वो एशिया कप में खेल सकते हैं। वहीं उन्होंने अपनी इस टीम में सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया है। भज्जी ने जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया है उसे देखते हुए टीम काफी संतुलित लग रही है।

हरभजन सिंह ने एशिया कप के लिए अपनी टीम में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन का चयन किया है। हालांकि उनकी टीम में केएल राहुल भी हैं, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि रोहित शर्मा क्या केएल राहुल से विकेटकीपिंग करवाएंगे या फिर इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह देकर राहुल को विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतारेंगे। भज्जी ने अपनी टीम में ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को चुना है। इनमें से हार्दिक और शार्दुल तेज गेंदबाजी भी करते हैं जबकि जडेजा स्पिन गेंदबाजी के जरिए विरोधी बल्लेबाजों के नाक में दम कर देते हैं।

भज्जी ने अपनी फेवरेट टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, मो. शमी को चुना है जबकि स्पिन गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को चुना है। हरभजन सिंह ने अपनी टीम में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं दी जबकि उनकी टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजुू सैमसन भी नहीं हैं। श्रेयस अय्यर की फिटनेस अब तक सही नहीं है जिसकी वजह से भज्जी ने उन्हें भी अपनी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी।

एशिया कप 2023 के लिए भज्जी की 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, केएल राहुल।