भारतीय क्रिकेट कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने रियल्‍टी फर्म आम्रपाली ग्रुप से नाता तोड़ दिया है। उन्‍होंने कंपनी के ब्रैंड एंबैसेडर पद से इस्‍तीफा दे दिया है। इससे पहले, आम्रपाली ग्रुप के हाउसिंग प्रोजेक्‍ट में कथित अनियमितताओं से परेशान नोएडा के बाशिंदों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन छेड़कर धोनी को घेरा था। इन लोगों ने धोनी से दरख्‍वास्‍त की थी कि वे इस कंपनी से खुद को अलग कर लें। अब टीम इंडिया के गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने धोनी के इस फैसले की तारीफ की है। साथ ही इस बात का दावा किया है कि बिल्‍डर ने 2011 में वर्ल्‍ड कप में मिली जीत के बाद खिलाडि़यों को विला देने की घोषणा की थी। बता दें कि धोनी ने पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था कि आम्रपाली ग्रुप को वादा निभाना चाहिए और वे इस मामले को बिल्‍डर के सामने उठाएंगे।

वहीं, हरभजन के आरोपों के बाद आम्रपाली के सीएमडी अनिल शर्मा ने सफाई दी। उन्‍होंने कहा कि हरभजन का विला अलॉट हो गया है। वे जब चाहें इसे ले सकते हैं। मैं गिफ्ट देने के वादे पर कायम हूं।