जॉन पॉल राज की तमिल फिल्म फ्रेंडशिप में एक्टिंग करने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह एक बार फिल्म में दिखने को तैयार है। जॉन पॉल की अगली फिल्म सेवियर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। हरभजन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर शेयर किया है। वह इस फिल्म में डॉक्टर जेम्स मलहोत्रा की भूमिका में नजर आएंगे।

हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर सेवियर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इस पर भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजेदार कमेंट किया। फिर हरभजन सिंह ने उनको मजेदार जवाब दिया। सूर्यकुमार ने कमेंट करके पूछा, “भज्जू पा ये किस लाइन में आ गए आप।” हरभजन सिंह ने कहा, ” तेरा बड़ा भाई डॉक्टर बन गया देख जब सुई लगवानी हो याद करना।”

रियलटी शो का भी हिस्सा रहे हैं हरभजन

हरभजन सिंह ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “निर्देशक जॉन और उनकी टीम के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर उत्साहित हूं! यह फिल्म सभी के लिए एक बेहतरीन मनोरंजन होगी। तैयार हो जाइए!” फिल्म में जीपी मुथु, वीटीपी गणेश और ओविया भी होंगे। हरभजन सिंह पहले भी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह झलक दिखलाजा जैसे रियलटी शो का भी हिस्सा रहे हैं। अक्षय कुमार, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म मुझसे शादी करोगी में दिखे थे। इरफान पठान और पार्थिव पटेल समेट टीम इंडिया के कुछ अन्य खिलाड़ी भी थे।

सिर्फ भारतीय क्रिकेट कप्तान ही नहीं ये खिलाड़ी भी मनाते हैं छठ पूजा, देखें तस्वीरें और VIDEO

2021 में क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में एंट्री

2021 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह ने राजनीति में कदम रखा। आम आदमी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा। वह युवराज सिंह समेत अन्य दिग्गजों के साथ रिटायर क्रिकेटर्स की लीग में खेलते नजर आते हैं। इसके अलावा क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका निभाते हैं। आईपीएल और अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कमेंट्री भी करते हैं।