Chennai Super Kings off-spinner Harbhajan Singh: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज हरभजन सिंह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए शुक्रवार को एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शेमरॉन रदरफर्ड का विकेट लेते ही भज्जी ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए। भज्जी यह कारनामा करने वाले चौथे गेंदबाज हैं। हरभजन से पहले अमित मिश्रा, पीयूष चावला और लसिथ मलिंगा 150 से अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं। मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में 169 विकेटों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। वहीं अमित मिश्रा 156 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, जबकि पीयूष चावला के नाम 150 विकेट हैं। दिल्ली के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में भज्जी ने पहले शिखर धवन और फिर शेमरॉन रदरफर्ड को अपना शिकार बनाया। हरभजन ने इस टूर्नामेंट के दौरान अहम विकेट झटके और चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 साल में रिकॉर्ड आठवें फाइनल में पहुंचने में मदद की। चेन्नई की टीम इस बीच दो साल के लिए निलंबित भी रही।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हरभजन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इस अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए काफी आत्मविश्वास से गेंदबाजी की है। ली ने कहा, ‘‘वह बिलकुल अच्छी तरह जानता है कि कुछ बल्लेबाजों के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी की जाये। उसकी गेंदबाजी शानदार रही। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बताता है कि उसका गेंद पर कितना अच्छा नियंत्रण है। वह आत्मविश्वास से गेंदबाजी कर रहा है। ’’ चेन्नई को रविवार को हैदराबाद में मुंबई के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना है। भज्जी दिल्ली के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को मुंबई के खिलाफ भी दोहराना चाहेंगे। मुंबई ने साल 2017 में भज्जी को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद चेन्नई ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था।