वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपने विकेटों का सैकड़ा पूरा करने वाले युजवेंद्र चहल ने 100 रुपए के लिए हरभजन सिंह को 4 रुपए पेटीएम (Paytm) किए हैं। यह हम नहीं कह रहे। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने वाले युजवेंद्र चहल ने खुद यह बात कही है।
दरअसल, पूरा मामला हरभजन सिंह के एक ट्वीट करने के बाद सार्वजनिक हुआ। हरभजन सिंह ने 6 फरवरी 2022 की सुबह नौ बजे एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। स्क्रीनशॉट पर लिखा हुआ था कि युजवेंद्र चहल की ओर से 4 रुपए प्राप्त हुए और यह धन आपके बैंक खाते में जमा कर दिया गया है।
हरभजन ने इस स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर शेयर करते हुए युजवेंद्र चहल से पूछा, ‘चार रुपया पेटीएम क्यों किया युवजेंद्र चहल?’ इस पर चहल ने जवाब में लिखा, ‘पाजी पेटीएम पर नया ऑफर है… चार रुपए भेजो और 100 रुपए का कैशबैक (Cashback) पाओ।’
युजवेंद्र चहल ने इसके बाद काला चश्मा लगाए और स्माइलिंग फेस वाली इमोजी भी पोस्ट की। खास यह है कि चहल और हरभजन दोनों ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे का हिस्सा हैं। चहल जहां भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में हैं। वहीं हरभजन स्टार स्पोर्ट्स हिंदी के कॉमेंट्री पैनल में हैं।
इसके बाद ट्विटर पर मीम और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी मजे लिए। कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने ट्वीट कर चहल से पूछा कि भाई मुझे कैसे पैसे मिलेंगे?
हरभजन और चहल के फैंस भी इस ऑफर के बारे में चर्चा करने लगे। जाफर ने चहल की 2019 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले की एक तस्वीर शेयर की। उस तस्वीर में चहल बाउंड्री लाइन पर आराम फरमाते दिख रहे हैं।