New Captain of Indian Football Team: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान व स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने हाल ही में इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की थी। सुनील छेत्री द्वारा रिटायरमेंट लिए जाने के बाद अब भारतीय फुटबॉल टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया। टीम के नए कप्तान कतर के खिलाफ 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मैच से टीम की कमान संभालेंगे और ये मैच 11 जून यानी मंगलवार को खेला जाएगा। अब टीम की कमान गुरप्रीत सिंह संधू को सौंपी गई है जो भारतीय टीम के गोलकीपर भी हैं।

गुरप्रीत की नई पारी शुरुआत कतर के खिलाफ मुकाबले के साथ

भारत को अब 2026 फीफा वर्ल्ड कप का क्वालिफाइंग मैच कतर के खिलाफ मंगलवार को जसीम बिन हमद स्टेडियम में खेलना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम शनिवार रात दोहा पहुंची थी। भारतीय फुटबॉल टीम इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तीसरे चरण में पहली बार प्रवेश कर सकती है। सुनील छेत्री के संन्यास के बाद ये भारत का पहला मुकाबला होगा और इस मुकाबले के जरिए बतौर कप्तान गुरप्रीत अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।

गुरप्रीत के कप्तान बनाए जाने के बाद टीम के कोच स्टिमक ने कहा कि उन्हें कप्तानी सौंपना कोई मुश्किल काम नहीं था। 32 साल के गुरप्रीत ने अब तक 71 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। स्टिमक ने कहा कि गुरप्रीत ने पिछले 5 साल में सुनील और संदेश के साथ कुछ मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई है और वो स्वाभाविक रूप से इसके हकदार थे। कतर के खिलाफ मैच की बात करें तो इसमें अगर भारत को हार मिलती है तो ये टीम वर्ल्ड कप के तीसरे चरण के क्वालीफायर से बाहर हो जाएगी। भारत पांच अंक लेकर कतर के बाद दूसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान पांच अंक लेकर तीसरे और कुवैत तीन अंक के साथ चौथे स्थान पर है। कतर अभी ग्रुप में टॉप पोजीशन पर है।