आईपीएल में गुजरात टाइटंस केवल तीन सीजन पुरानी है। टीम ने अब तक एक बार खिताब जीता है वहीं एक बार वह फाइनल हारी भी। हालांकि शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन खास नहीं रहा। शुभमन गिल को चैंपियन कप्तान बनाने के लिए अब गुजरात की टीम ने नई एंट्री हो गई है।

टाइटंस के साथ जुड़े मैथ्यू वेड

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर मैथ्यू वेड को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। वेड 2022 और 2024 में खिलाड़ी के रूप में दो सत्र के लिए टाइटंस के साथ थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल की बड़ी नीलामी का हिस्सा नहीं बने।

गुजरात टाइटंस ने एक्स पर दी जानकारी

गुजरात टाइटंस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘चैंपियन। फाइटर। अब हमारे सहायक कोच! जीटी (गुजरात टाइटंस) के डगआउट में आपका स्वागत है, मैथ्यू वेड।’’वेड ने आईपीएल में कुल 15 मैच खेले जिसमें से 12 में उन्होंने टाइटंस का प्रतिनिधित्व किया। वह 2022 में हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

गुजरात टाइटंस का कोचिंग स्टाफ

वेड टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच आशीष नेहरा, बल्लेबाजी कोच पार्थिव पटेल और सहायक कोच आशीष कपूर और नरेंद्र नेगी के साथ शामिल होंगे। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होगी, जब गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स सीजन के पहले मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। जीटी अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी।